Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 16:10 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

10 तूने मेरे प्राण को मृतक-लोक में नहीं छोड़ा, और न अपने भक्‍त को मृत्‍यु का ग्रास बनने दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

10 क्योंकि, यहोवा, तू मेरा प्राण कभी भी मृत्यु के लोक में न तजेगा। तू कभी भी अपने भक्त लोगों का क्षय होता नहीं देखेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

10 क्योंकि तू मेरे प्राण को अधोलोक में न छोड़ेगा, न अपने पवित्र भक्त को सड़ने देगा॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

10 क्योंकि तू मेरे प्राण को अधोलोक में न छोड़ेगा, न अपने पवित्र भक्‍त को सड़ने देगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

10 क्योंकि तू मेरे प्राण को अधोलोक में न छोड़ेगा, और न अपने पवित्र भक्‍त को कब्र में सड़ने देगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

10 क्योंकि आप मेरे प्राण को अधोलोक में सड़ने नहीं छोड़ देंगे, और न अपने मनचाहे प्रिय पात्र को मृत्यु के क्षय में.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 16:10
23 क्रॉस रेफरेंस  

परमेश्‍वर की सीमा स्‍वर्ग से ऊंची है, तुम क्‍या कर सकते हो? वह अधोलोक से अधिक गहरी है, तुम क्‍या यह समझ सकते हो?


यदि मैं आकाश पर चढूं तो तू वहां है। यदि मैं मृतक-लोक में बिस्‍तर बिछाऊं, तो तू वहां है।


किन्‍तु परमेश्‍वर मेरे प्राण को बचाएगा, वह निस्‍सन्‍देह अधोलोक की शक्‍ति से मुझे मुक्‍त करेगा; वह मुझे ग्रहण करेगा। सेलाह


दुर्जन मृतक लोक में जाएंगे, और परमेश्‍वर को भूलने वाले राष्‍ट्र भी।


अधोलोक और अतल पाताल भी प्रभु की दृष्‍टि से छिपे नहीं हैं; तब क्‍या मनुष्‍य का हृदय उससे छिपा रह सकता है?


जैसे अधोलोक और पाताल मनुष्‍यों के शवों से कभी तृप्‍त नहीं होते, वैसे ही मनुष्‍य की इच्‍छाएँ कभी तृप्‍त नहीं होतीं।


तू अधोलोक में जा रहा है, तुझसे मिलने को वहाँ हलचल मची है। अधोलोक तेरा अभिनन्‍दन करने के लिए मृतात्‍माओं को जगा रहा है; ये पृथ्‍वी के शासक थे। वह मृत राजाओं को उनके सिंहासन से उठा रहा है; ये भिन्न-भिन्न देश के राजा थे।


मृतक-लोक की भूख बढ़ गई है, वह मुंह फैलाए खड़ा है। यरूशलेम नगर का अभिजात्‍य वर्ग, जन-साधारण वर्ग, शोरगुल करती हुई भीड़ और आमोद-प्रमोद में डूबे हुए लोग, मृतक-लोक के मुंह में समा जाएंगे।


“तेरी कौम और तेरे पवित्र नगर के लिए वर्षों के सत्तर सप्‍ताह निश्‍चित किए गए हैं। इन वर्षों के व्‍यतीत होने में सब प्रकार के अपराध समाप्‍त हो जाएँगे, पाप का अन्‍त हो जाएगा, अधर्म का प्रायश्‍चित कराया जाएगा, धार्मिकता शाश्‍वत बना दी जाएगी, दर्शन और नबूवत सत्‍य प्रमाणित होगी और “परम पवित्र’ को अभ्‍यंजित किया जाएगा।


किसी व्यक्‍ति की मृत्‍यु के कारण अपने शरीर पर घाव मत करना, और न उस पर गोदने गुदवाना। मैं प्रभु हूँ।


यदि वे गड्ढा खोदकर अधोलोक में छिपेंगे तो मैं अपना हाथ बढ़ाकर उन्‍हें वहां से खींच लूंगा। यदि वे आकाश में चढ़ेंगे तो मैं उन्‍हें पकड़कर धरती पर उतार दूंगा।


‘मुझ-प्रभु के हेतु समर्पण-व्रत की अवधि में वह किसी शव के निकट नहीं जाएगा।


स्‍वर्गदूत ने उत्तर दिया, “पवित्र आत्‍मा आप पर उतरेगा और सर्वोच्‍च परमेश्‍वर का सामर्थ्य आप पर छाया करेगा। इसलिए जो आप से उत्‍पन्न होगा, वह पवित्र होगा और परमेश्‍वर का पुत्र कहलाएगा।


उसने अधोलोक में जहाँ वह यन्‍त्रणाएँ भोग रहा था, अपनी आँखें ऊपर उठा कर दूर से अब्राहम और उनकी गोद में लाजर को देखा।


“हे येशु, नासरत-निवासी! हमें आपसे क्‍या काम? क्‍या आप हमें नष्‍ट करने आए हैं? मैं जानता हूँ कि आप कौन हैं−परमेश्‍वर के भेजे हुए पवित्र जन!”


मृतकों के पुनरुत्‍थान के विषय में भी यही बात है। जो बोया जाता है, वह नश्‍वर है। जो जी उठता है, वह अनश्‍वर है।


मेरे क्रोध के कारण अग्‍नि जल उठी है। वह अधोलोक के नीचे तक जलेगी। वह पृथ्‍वी और उसकी उपज को भस्‍म कर देगी, पर्वतों की नींव में आग लगा देगी।


जीवन का स्रोत मैं हूँ। मैं मर गया था और देखो, मैं युगानुयुग तक जीवित रहूँगा। मृत्‍यु और अधोलोक की कुंजियाँ मेरे पास हैं।


समुद्र ने अपने मृतकों को प्रस्‍तुत किया। तब मृत्‍यु तथा अधोलोक ने अपने मृतकों को प्रस्‍तुत किया। हर एक का उसके कर्मों के अनुसार न्‍याय किया गया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों