Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 147:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 वह तारों की संख्‍या को निश्‍चित करता है; वह समस्‍त तारों को उनके नाम से पुकारता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 परमेश्वर सितारों को गिनता है और हर एक तारे का नाम जानता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 वह तारों को गिनता, और उन में से एक एक का नाम रखता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 वह तारों को गिनता, और उन में से एक एक का नाम रखता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

4 वह तारों की संख्या निर्धारित करता, और उनमें से एक-एक का नाम रखता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

4 उन्होंने ही तारों की संख्या निर्धारित की है; उन्होंने ही हर एक को नाम दिया है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 147:4
4 क्रॉस रेफरेंस  

प्रभु ने अब्राम को बाहर ले जाकर कहा, ‘आकाश की ओर देख। यदि तू तारों को गिन सकता है तो गिन।’ तब वह अब्राम से बोला, ‘तेरा वंश ऐसा ही असंख्‍य होगा।’


ओ सूर्य और चन्‍द्रमा, उसकी स्‍तुति करो, ओ समस्‍त प्रकाशवान नक्षत्रो, उसकी स्‍तुति करो!


जब मैं देखता हूं तेरे आकाश को, जो तेरा हस्‍त-शिल्‍प है, चंद्रमा एवं नक्षत्रों को जिन्‍हें तूने स्‍थापित किया है,


आकाश की ओर आंखें उठाओ, और देखो: इन तारों को किसने रचा है? मैं-प्रभु ने! मैं सेना के सदृश उनकी गणना करता हूं; और हर एक तारे को उसके नाम से पुकारता हूं। मेरी शक्‍ति असीमित है, मेरा बल अपार है, अत: प्रत्‍येक तारा मुझे उत्तर देता है।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों