भजन संहिता 14:5 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 वहाँ वे अत्यन्त आतंकित हो उठे; क्योंकि परमेश्वर धार्मिक पीढ़ी के साथ है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल5 ये दुष्ट मनुष्य निर्धन की सम्मति सुनना नहीं चाहते। ऐसा क्यों है? क्योंकि दीन जन तो परमेश्वर पर निर्भर है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 वहां उन पर भय छा गया, क्योंकि परमेश्वर धर्मी लोगों के बीच में निरन्तर रहता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 वहाँ उन पर भय छा गया, क्योंकि परमेश्वर धर्मी लोगों के बीच में निरन्तर रहता है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल5 उन पर भय छा गया है, क्योंकि परमेश्वर तो धर्मियों के साथ है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल5 वहां वे अत्यंत घबरा गये हैं, क्योंकि परमेश्वर धर्मी पीढ़ी के पक्ष में होते हैं. अध्याय देखें |