भजन संहिता 137:6 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)6 यदि मैं तुझे स्मरण न करूं, यदि यरूशलेम को अपने आनन्द से श्रेष्ठ न मानूं, तो मेरी जीभ मेरे तालू से चिपक जाए! अध्याय देखेंपवित्र बाइबल6 हे यरूशलेम, यदि मैं तुझे कभी भूलूँ। तो मेरी कामना है कि मैं फिर कभी कोई गीत न गा पाऊँ। मैं तुझको कभी नहीं भूलूँगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible6 यदि मैं तुझे स्मरण न रखूं, यदि मैं यरूशलेम को अपने सब आनन्द से श्रेष्ठ न जानूं, तो मेरी जीभ तालू से चिपट जाए! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)6 यदि मैं तुझे स्मरण न रखूँ, यदि मैं यरूशलेम को, अपने सब आनन्द से श्रेष्ठ न जानूँ, तो मेरी जीभ तालू से चिपट जाए! अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल6 यदि मैं तुझे स्मरण न रखूँ, यदि मैं यरूशलेम को अपना सब से बड़ा आनंद न जानूँ, तो मेरी जीभ तालू से चिपक जाए। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल6 यदि मैं तुम्हारा स्मरण न करूं, यदि मैं येरूशलेम को अपना सर्वोच्च आनंद न मानूं, मेरी जीभ तालू से जा चिपके. अध्याय देखें |