भजन संहिता 137:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)1 जब हम बेबीलोन की नदियों के तट पर बैठे; तब सियोन को स्मरण कर रो दिए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल1 बाबुल की नदियों के किनारे बैठकर हम सिय्योन को याद करके रो पड़े। अध्याय देखेंHindi Holy Bible1 बाबुल की नहरों के किनारे हम लोग बैठ गए, और सिय्योन को स्मरण करके रो पड़े! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)1 बेबीलोन की नहरों के किनारे हम लोग बैठ गए, और सिय्योन को स्मरण करके रो पड़े। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल1 बेबीलोन की नदियों के किनारे हम बैठ गए, और सिय्योन को स्मरण करके रो पड़े। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल1 बाबेल की नदी के तट पर बैठे हुए ज़ियोन का स्मरण कर हम रो रहे थे. अध्याय देखें |
मेरे नगर के निवासियों की, यरूशलेम के नागरिकों की करुण चीख- पुकार सुनाई दे रही है। सारे देश में एक छोर से दूसरे छोर तक, लोग कह रहे हैं, ‘क्या सियोन में प्रभु नहीं है? क्या सियोन का राजा सियोन को त्याग चुका है?’ प्रभु ने कहा, ‘इन लोगों ने अपनी मूर्ति-पूजा से, विदेशियों की निस्सार मूर्तियों की प्रतिष्ठा से मेरी क्रोधाग्नि क्यों भड़कायी?’