भजन संहिता 133:2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 यह सिर पर डाले गए मूल्यवान तेल के सदृश है; जो दाढ़ी पर बहता है, वृद्ध पुरोहित की दाढ़ी पर बहता है; जो उसके वस्त्र के छोर तक बहता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल2 यह वैसा सुगंधित तेल जैसा होता है जिसे हारून के सिर पर उँडेला गया है। यह, हारून की दाढ़ी से नीचे जो बह रहा हो उस तेल सा होता है। यह, उस तेल जैसा है जो हारून के विशेष वस्त्रों पर ढुलक बह रहा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 यह तो उस उत्तम तेल के समान है, जो हारून के सिर पर डाला गया था, और उसकी दाढ़ी पर बह कर, उसके वस्त्र की छोर तक पहुंच गया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 यह तो उस उत्तम तेल के समान है, जो हारून के सिर पर डाला गया था, और उसकी दाढ़ी पर बहकर, उसके वस्त्र की छोर तक पहुँच गया। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल2 यह तो उस उत्तम तेल के समान है, जो हारून के सिर पर उंडेला गया, और उसकी दाढ़ी पर से बहता हुआ उसके वस्त्र की छोर तक पहुँच गया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल2 यह वैसी ही मनोरम स्थिति है, जब सुगंध द्रव्य पुरोहित के सिर पर उंडेला जाता है, और बहता हुआ दाढ़ी तक पहुंच जाता है, हां, अहरोन की दाढ़ी पर बहता हुआ, उसके वस्त्र की छोर तक जा पहुंचता है. अध्याय देखें |