भजन संहिता 118:13 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)13 मुझे गिराने के लिए बलपूर्वक धक्का दिया गया; किन्तु प्रभु ने मेरी सहायता की। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल13 मेरे शत्रुओं ने मुझ पर प्रहार किया और मुझे लगभग बर्बाद कर दिया किन्तु यहोवा ने मुझको सहारा दिया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible13 तू ने मुझे बड़ा धक्का दिया तो था, कि मैं गिर पडूं परन्तु यहोवा ने मेरी सहायता की। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)13 तू ने मुझे बड़ा धक्का दिया तो था, कि मैं गिर पड़ूँ, परन्तु यहोवा ने मेरी सहायता की। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल13 तूने तो मुझे गिराने के लिए बड़ा धक्का दिया था, परंतु यहोवा ने मेरी सहायता की। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल13 इस सीमा तक मेरा पीछा किया गया, कि मैं टूटने पर ही था, किंतु याहवेह ने आकर मेरी सहायता की. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201913 तूने मुझे बड़ा धक्का दिया तो था, कि मैं गिर पड़ूँ, परन्तु यहोवा ने मेरी सहायता की। अध्याय देखें |
दाऊद ने शपथ खाई। उसने कहा, ‘तुम्हारे पिता यह बात अच्छी तरह जानते हैं कि मैंने तुम्हारी कृपा-दृष्टि प्राप्त की है। वह यह सोचते हैं : योनातन को निश्चय ही इस बात का पता नहीं चलना चाहिए। अन्यथा उसे दु:ख होगा। जैसे यह सच है कि प्रभु जीवित है और तुम जीवित हो, वैसे ही मेरी बात भी सच है : मेरे और मृत्यु के बीच केवल एक कदम का अन्तर रह गया है।’