भजन संहिता 116:5 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 प्रभु कृपालु और धर्ममय है; हमारा परमेश्वर दयालु है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल5 यहोवा खरा है और दयापूर्ण है। परमेश्वर करूणापूर्ण है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 यहोवा अनुग्रहकारी और धर्मी है; और हमारा परमेश्वर दया करने वाला है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 यहोवा अनुग्रहकारी और धर्मी है; और हमारा परमेश्वर दया करनेवाला है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल5 यहोवा अनुग्रहकारी और धर्मी है; हाँ, हमारा परमेश्वर दया करनेवाला है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल5 याहवेह उदार एवं धर्ममय हैं; हां, हमारे परमेश्वर करुणानिधान हैं. अध्याय देखें |
उन्होंने तेरी आज्ञाओं की अवहेलना की; जो आश्चर्यपूर्ण कार्य तूने उनके मध्य किए थे, उन्होंने उनकी उपेक्षा कर दी। वे ढीठ बन गए, उन्होंने तेरे नेतृत्व के प्रति विद्रोह कर दिया; और मिस्र की गुलामी में लौटने के उद्देश्य से एक नेता को नियुक्त किया। पर परमेश्वर, तू तो सदा क्षमाशील है, अनुग्राही और दयालु, विलम्ब से क्रोध करनेवाला और करुणासागर है। तूने उनको नहीं त्यागा।
हे स्वामी, केवल तू ही धार्मिक है, और हमारा सिर शर्म से झुका हुआ है। आज भी हम, यहूदा प्रदेश के निवासी, यरूशलेम नगर के रहने वाले, वस्तुत: समस्त इस्राएली कौम के लोग जो दूर और नजदीक के देशों में प्रवास कर रहे हैं, जहाँ तूने उनको अपने प्रति विश्वासघाती आचरण के कारण रहने को विवश किया है, शर्म के कारण अति लज्जित हैं।