Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 116:11 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

11 मैं भयाकुल हो यह कहा था, ‘सब मनुष्‍य झूठे हैं।’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

11 मैंने यहाँ तक विश्वास सम्भाले रखा जब कि मैं भयभीत था और मैंने कहा, “सभी लोग झूठे हैं!”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

11 मैं ने उतावली से कहा, कि सब मनुष्य झूठे हैं॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

11 मैं ने उतावली से कहा, “सब मनुष्य झूठे हैं।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

11 मैंने उतावली से कहा था, “सब मनुष्य झूठे हैं।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

11 अपनी खलबली में मैंने यह कह दिया था, “सभी मनुष्य झूठ बोलनेवाले हैं.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 116:11
8 क्रॉस रेफरेंस  

एलीशा ने कहा, ‘अगले वर्ष इसी समय तुम्‍हारी गोद में एक पुत्र खेलेगा।’ पर महिला ने कहा, ‘नहीं, नहीं, मेरे स्‍वामी, ओ परमेश्‍वर के जन! कृपया, अपनी सेविका से झूठ मत बोलिए!’


प्रत्‍येक मनुष्‍य अपने पड़ोसी से झूठ बोलता है, वे चाटुकार ओंठों से दुरंगी बातें करते हैं।


भला हो कि प्रभु चाटुकार ओंठों को, और घमण्‍ड से बातों बोलने वाली जीभ को काट दे।


मैंने अपनी व्‍याकुलता में यह कहा था, “मैं प्रभु की दृष्‍टि से दूर हो गया हूँ।” परन्‍तु जब मैंने तेरी दुहाई दी। तब तूने मेरी विनती सुनी।


अकुलीन मनुष्‍य श्‍वास मात्र है, कुलीन केवल मिथ्‍या है; तुला पर वे ऊपर उठ जाते हैं, वे सब मिलकर सांस से भी हलके हैं।


कभी नहीं! भले ही प्रत्‍येक मनुष्‍य झूठा निकल जाये, किन्‍तु परमेश्‍वर सच्‍चा प्रमाणित होगा; जैसा कि धर्मग्रन्‍थ में लिखा है: “तेरे वचन तुझे धार्मिक ठहराते हैं। जब तेरा न्‍याय होता है तब तू विजयी होता है।”


दाऊद ने अपने हृदय में कहा, ‘एक दिन शाऊल के हाथ से मेरा वध अवश्‍य होगा। इसलिए मेरा हित इस बात में है कि मैं पलिश्‍ती देश को भाग जाऊं। तब शाऊल इस्राएली राष्‍ट्र की सीमा के भीतर मेरी खोज करना बन्‍द कर देगा। मैं उसके हाथ से बच निकलूंगा।’


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों