Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 115:18 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

18 पर हम अब से सदा तक प्रभु को धन्‍य कहेंगे। प्रभु की स्‍तुति करो!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

18 किन्तु हम यहोवा का धन्यवाद करते हैं, और हम उसका धन्यवाद सदा सदा करेंगे! यहोवा के गुण गाओ!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

18 परन्तु हम लोग याह को अब से ले कर सर्वदा तक धन्य कहते रहेंगे। याह की स्तुति करो!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

18 परन्तु हम लोग याह को अब से लेकर सर्वदा तक धन्य कहते रहेंगे। याह की स्तुति करो!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

18 परंतु हम याह को अब से लेकर सर्वदा तक धन्य कहते रहेंगे। याह की स्तुति करो!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

18 किंतु जहां तक हमारा प्रश्न है, हम याहवेह का गुणगान करते रहेंगे, इस समय तथा सदा-सर्वदा. याहवेह का स्तवन हो.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 115:18
6 क्रॉस रेफरेंस  

आज से युग-युगान्‍त तक प्रभु का नाम धन्‍य है!


प्रतिदिन मैं तुझको धन्‍य कहूंगा; मैं युग-युगान्‍त तेरे नाम की स्‍तुति करूंगा।


मैं अपने ओंठों से प्रभु की स्‍तुति करूंगा; समस्‍त प्राणी प्रभु के पवित्र नाम को युग-युगान्‍त धन्‍य कहते रहें!


उसने कहा: “परमेश्‍वर का नाम युग-युगांत धन्‍य है, बुद्धि और पराक्रम उसी के हैं।


तब मैंने समस्‍त सृष्‍टि को-आकाश में और पृथ्‍वी पर और पृथ्‍वी कि नीचे और समुद्र के अन्‍दर के प्रत्‍येक जीव को-यह कहते सुना : “सिंहासन पर विराजमान को तथा मेमने को युगानुयुग स्‍तुति, सम्‍मान, महिमा तथा सामर्थ्य!”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों