भजन संहिता 115:13 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)13 प्रभु अपने श्रद्धालु भक्तों को, बड़े-छोटे सब को आशिष देगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल13 यहोवा अपने अनुयायिओं को, बड़ोंको और छोटों को धन्य करेगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible13 क्या छोटे क्या बड़े जितने यहोवा के डरवैये हैं, वह उन्हें आशीष देगा॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)13 क्या छोटे क्या बड़े जितने यहोवा के डरवैये हैं, वह उन्हें आशीष देगा। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल13 क्या छोटे क्या बड़े जितने यहोवा का भय मानते हैं, वह उन्हें आशिष देगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल13 उनकी कृपादृष्टि उन सभी पर रहेगी, जिनमें याहवेह के प्रति श्रद्धा है— चाहे वे साधारण हों अथवा विशिष्ट. अध्याय देखें |
“राष्ट्र क्रुद्ध हो गये थे, किन्तु अब तेरा क्रोध आ गया है और वह समय भी जब मृतकों का न्याय किया जायेगा; जब तेरे सेवकों, तेरे नबियों और तेरे सन्तों को पुरस्कार दिया जायेगा और उन सब को भी, चाहे वे छोटे या बड़े हों, जो तेरे नाम पर श्रद्धा रखते हैं। और वह समय आ पहुँचा जब उन लोगों का विनाश किया जायेगा, जो पृथ्वी का विनाश करते हैं।”