Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 115:10 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

10 ओ हारून वंश के पुरोहितो, प्रभु पर भरोसा करो! वही तुम्‍हारा सहायक और तुम्‍हारी ढाल है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

10 ओ हारुन के घराने, यहोवा में भरोसा रखो! हारुन के घराने को यहोवा सहारा देता है, और उसकी रक्षा करता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

10 हे हारून के घराने यहोवा पर भरोसा रख! तेरा सहायक और ढाल वही है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

10 हे हारून के घराने, यहोवा पर भरोसा रख! तेरा* सहायक और ढाल वही है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

10 हे हारून के घराने, यहोवा पर भरोसा रख— वह उनका सहायक और उनकी ढाल है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

10 अहरोन के वंशजो, याहवेह पर भरोसा करो; वही हैं तुम्हारे सहायक तथा रक्षक.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 115:10
6 क्रॉस रेफरेंस  

इन घटनाओं के पश्‍चात् अब्राम ने एक दर्शन देखा। उन्‍हें प्रभु का यह संदेश मिला, ‘अब्राम, मत डर, मैं तेरी ढाल हूं। तुझे बड़ा पुरस्‍कार प्राप्‍त होगा।’


हारून वंश के पुरोहित यह कहें, ‘प्रभु की करुणा सदा बनी रहती है।’


‘तू इस्राएली लोगों के मध्‍य से अपने भाई हारून को तथा उसके साथ उसके पुत्रों, नादब, अबीहू, एलआजर और ईतामर को अर्पित करने के उद्देश्‍य से अपने पास लाना कि वे मेरे लिए पुरोहित का कार्य करें।


ताकि वे इस्राएली समाज के लिए स्‍मारक-चिह्‍न बनें, जिससे कोई अपुरोहित व्यक्‍ति, जो हारून के वंश का नहीं है, धूप चढ़ाने के अभिप्राय से प्रभु के सम्‍मुख नहीं आए, और कोरह तथा उसके दल के सदृश नष्‍ट न हो, जैसा प्रभु ने मूसा के द्वारा एलआजर से कहा था।


वह कोरह तथा उसके दल के लोगों से बोले, ‘प्रात:काल प्रभु यह प्रकट कर देगा कि कौन व्यक्‍ति उसका है और कौन व्यक्‍ति पवित्र है। वह उसे अपने समीप बुला लेगा। जिस व्यक्‍ति को वह चुनेगा, उसे अपने पास आने देगा।


किन्‍तु तू और तेरे साथ तेरे पुत्र वेदी से सम्‍बन्‍धित तथा अन्‍त:-पट के पीछे पुरोहितीय कार्यों का दायित्‍व सम्‍भालेंगे। तुम सेवा-कार्य करोगे। मैं तुम्‍हें पुरोहितीय कार्य दान-स्‍वरूप प्रदान करता हूं। समीप आने वाले अपुरोहित व्यक्‍ति को मृत्‍यु-दण्‍ड दिया जाएगा।’


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों