भजन संहिता 109:19 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)19 अभिशाप इसकी चादर बन जाए, जिसको यह ओढ़ता है; अभिशाप इसका कटिबन्ध हो जाए, जिसको वह नित्य लपेटता है।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबल19 शाप ही उस दुष्ट जन का वस्त्र बने जिनको वह लपेटे, और शाप ही उसके लिये कमर बन्द बने। अध्याय देखेंHindi Holy Bible19 वह उसके लिये ओढ़ने का काम दे, और फेंटे की नाईं उसकी कटि में नित्य कसा रहे॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)19 वह उसके लिये ओढ़ने का काम दे, और फेंटे के समान उसकी कटि में नित्य कसा रहे। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल19 वह उसके लिए ओढ़ने का वस्त्र ठहरे, और कटिबंध की तरह उसकी कमर में सदा बंधा रहे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल19 शाप ही उसका वस्त्र बन जाए, कटिबंध समान, जो सदैव समेटे रहता है. अध्याय देखें |