भजन संहिता 107:2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 प्रभु द्वारा मुक्त किए गए लोग, जिन्हें बैरी के हाथ से उसने मुक्त किया है, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल2 हर कोई ऐसा व्यक्ति जिसे यहोवा ने बचाया है, इन राष्ट्रों को कहे। हर कोई ऐसा व्यक्ति जिसे यहोवा ने अपने शत्रुओं से छुड़ाया उसके गुण गाओ। अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 यहोवा के छुड़ाए हुए ऐसा ही कहें, जिन्हें उसने द्रोही के हाथ से दाम दे कर छुड़ा लिया है, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 यहोवा के छुड़ाए हुए ऐसा ही कहें, जिन्हें उसने शत्रु के हाथ से दाम देकर छुड़ा लिया है, अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल2 यहोवा के छुड़ाए हुए ऐसा ही कहें, जिन्हें उसने शत्रु के हाथ से दाम देकर छुड़ा लिया है, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल2 यह नारा उन सबका हो, जो याहवेह द्वारा उद्धारित हैं, जिन्हें उन्होंने विरोधियों से मुक्त किया है, अध्याय देखें |