Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 103:22 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

22 प्रभु की समस्‍त सृष्‍टि, उसके राज्‍य के समस्‍त स्‍थानों में प्रभु को धन्‍य कहे! ओ मेरे प्राण, प्रभु को धन्‍य कह!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

22 हर कहीं हर वस्तु यहोवा ने रची है। परमेश्वर का शासन हर कहीं वस्तु पर है। सो हे समूची सृष्टि, यहोवा को तू धन्य कह। ओ मेरे मन यहोवा की प्रशंसा कर।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

22 हे यहोवा की सारी सृष्टि, उसके राज्य के सब स्थानों में उसको धन्य कहो। हे मेरे मन, तू यहोवा को धन्य कह!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

22 हे यहोवा की सारी सृष्‍टि, उसके राज्य के सब स्थानों में उसको धन्य कहो। हे मेरे मन, तू यहोवा को धन्य कह!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

22 हे यहोवा की सारी सृष्‍टि, उसके राज्य के सब स्थानों में उसे धन्य कह। हे मेरे मन, यहोवा को धन्य कह!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

22 उनकी समस्त सृष्टि, जो समस्त रचना में व्याप्‍त हैं, याहवेह का स्तवन करें. मेरे प्राण, याहवेह का स्तवन करो.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 103:22
14 क्रॉस रेफरेंस  

ओ मेरे प्राण, प्रभु को धन्‍य कह; मेरे अन्‍तर का सर्वस्‍व उसके पवित्र नाम को धन्‍य कहे!


ओ मेरे प्राण, प्रभु को धन्‍य कह! हे प्रभु, मेरे परमेश्‍वर, तू अत्‍यन्‍त महान है। तू महिमा और सम्‍मान से विभूषित है।


पृथ्‍वी से पापियों का अन्‍त हो जाए, दुर्जन भविष्‍य में न रहें। ओ मेरे प्राण, प्रभु को धन्‍य कह! प्रभु की स्‍तुति करो!


हे प्रभु, तेरी समस्‍त सृष्‍टि तेरी सराहना करेगी, तेरे भक्‍त तुझको धन्‍य कहेंगे!


मैं अपने ओंठों से प्रभु की स्‍तुति करूंगा; समस्‍त प्राणी प्रभु के पवित्र नाम को युग-युगान्‍त धन्‍य कहते रहें!


प्रभु की स्‍तुति करो! ओ मेरे प्राण, प्रभु की स्‍तुति कर।


प्रभु की स्‍तुति करो! स्‍वर्ग से प्रभु की स्‍तुति करो, ऊंचे स्‍थानों में उसकी स्‍तुति करो!


समस्‍त प्राणी प्रभु की स्‍तुति करें! प्रभु की स्‍तुति करो!


वन-पशु, गीदड़ और शुतुरमुर्ग मेरा आदर करेंगे; क्‍योंकि मैं उन्‍हें निर्जन प्रदेश में पीने को पानी देता हूं, मरुस्‍थल में नदियां बहाता हूं। मैं अपने मनोनीत लोगों को, पीने का पानी प्रदान करता हूं,


ओ आकाश, गीत गा, क्‍योंकि प्रभु ने कार्य सम्‍पन्न किया है। ओ पृथ्‍वी के अधोलोक, जयजयकार कर। ओ पर्वतो, जंगलो, और वन-वृक्षों, उच्‍चस्‍वर में गाओ। प्रभु ने याकूब को मुक्‍त किया है, इस्राएल में प्रभु की महिमा की जाएगी।


ओ आकाश, आनन्‍द से गा; ओ पृथ्‍वी, हर्ष से मगन हो। ओ पर्वतो, जयजयकार से गूंज उठो। क्‍योंकि प्रभु ने अपने निज लोगों को शान्‍ति प्रदान की है; उसने दु:खी जनों पर दया की है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों