भजन संहिता 102:14 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)14 तेरे सेवक उसके खण्डहरों को प्यार करते हैं, उसके विनाश पर उन्हें दया आती है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल14 तेरे भक्त, उसके (यरूशलेम के) पत्यरों से प्रेम करते हैं। वह नगर उनको भाता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible14 क्योंकि तेरे दास उसके पत्थरों को चाहते हैं, और उसकी धूलि पर तरस खाते हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)14 क्योंकि तेरे दास उसके पत्थरों को चाहते हैं, और उसकी धूल पर तरस खाते हैं। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल14 तेरे सेवक तो उसके पत्थरों को चाहते हैं, और उसकी धूल पर तरस खाते हैं। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल14 इस नगर का पत्थर-पत्थर आपके सेवकों को प्रिय है; यहां तक कि यहां की धूल तक उन्हें द्रवित कर देती है. अध्याय देखें |
उसने अपने जाति-भाई-बन्धुओं तथा सामरी सेना के सम्मुख यह कहा, ‘ये शक्तिहीन यहूदी क्या कर रहे हैं? क्या ये अपने बल पर पुनर्निर्माण करने में सफल होंगे? क्या ये फिर चढ़ावा चढ़ाएंगे? क्या ये एक दिन में काम समाप्त कर लेंगे? क्या ये मलवों में दबे हुए बेकाम पत्थरों को निकाल कर उन्हें शहरपनाह की दीवार में फिर लगाएंगे?’