Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




प्रेरितों के काम 28:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 बच जाने के बाद हमें पता चला कि द्वीप का नाम माल्‍टा है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 इस सब कुछ से सुरक्षापुर्वक बच निकलने के बाद हमें पता चला कि उस द्वीप का नाम माल्टा था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 जब हम बच निकले, तो जाना कि यह टापू मिलिते कहलाता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 जब हम बच निकले, तो पता चला कि यह द्वीप माल्टा कहलाता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

1 जब हम सुरक्षित पहुँच गए तो हमें पता चला कि यह द्वीप माल्टा कहलाता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

1 जब सभी यात्री वहां सुरक्षित आ गए. तब हमें मालूम हुआ कि इस द्वीप का नाम मैलिते था.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




प्रेरितों के काम 28:1
6 क्रॉस रेफरेंस  

वे पूरे द्वीप का दौरा करने के बाद पाफुस आये। वहां बर-येशु नामक एक यहूदी जादूगर और झूठे नबी से उनकी भेंट हुई,


ज्‍यों ही उन्‍होंने यह दर्शन पाया, हम लोग मकिदुनिया पहुँचने का प्रयत्‍न करने लगे, क्‍योंकि हमने जान लिया था कि परमेश्‍वर उन लोगों में शुभ समाचार सुनाने के लिए हमें बुला रहा है।


जब यह निश्‍चित हो गया कि हम जलमार्ग से इटली जायेंगे, तो पौलुस और कुछ अन्‍य बन्‍दियों को यूलियुस नामक शतपति के हाथ सौंप दिया गया। यूलियुस सम्राट औगुस्‍तुस के सैन्‍यदल का था।


हम अवश्‍य किसी द्वीप से जा लगेंगे।”


जब दिन निकला, तो वे उस देश को नहीं पहचान सके, किन्‍तु उनकी दृष्‍टि एक खाड़ी पर पड़ी जिसका तट रेतीला था। उन्‍होंने विचार किया कि यदि हो सके, तो जलयान को उसी तट पर लगा दिया जाये।


और शेष लोग तख्‍तों या जलयान की दूसरी चीज़ों के सहारे पीछे आ जायें। इस प्रकार सब-के-सब तट पर सकुशल पहुँच गये।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों