Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




न्यायियों 8:24 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

24 गिद्ओन ने उनसे आगे कहा, ‘मैं तुमसे एक निवेदन करता हूँ, प्रत्‍येक व्यक्‍ति अपनी लूट में से कानों की बालियाँ मुझे दे।’ (मिद्यानी इश्‍माएल के वंशज थे। वे कानों में सोने की बालियाँ पहनते थे।)

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

24 इस्राएल के लोगों ने जिन्हें हराया, उनमें कुछ इश्माएली लोग थे। इश्माएली लोग सोने की कान की बालियाँ पहनते थे। इसलिए गिदोन ने इस्राएल के लोगों से कहा, “मैं चाहता हूँ कि तुम मेरे लिये यह काम करो। मैं तुम में से हर एक से यह चाहता हूँ कि तुम लोगों ने युद्ध में जो पाया उसमें से एक—एक कान की बाली हमें दो।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

24 फिर गिदोन ने उन से कहा, मैं तुम से कुछ मांगता हूं; अर्थात तुम मुझ को अपनी अपनी लूट में की बालियां दो। (वे तो इशमाएली थे, इस कारण उनकी बालियां सोने की थीं।) उन्होंने कहा, निश्चय हम देंगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

24 फिर गिदोन ने उनसे कहा, “मैं तुम से कुछ माँगता हूँ; अर्थात् तुम मुझ को अपनी अपनी लूट में की बालियाँ दो। (वे तो इश्माएली थे, इस कारण उनकी बालियाँ सोने की थीं।)

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

24 फिर भी गिदोन ने उनसे कहा, “आप में से हर एक से मेरी एक विनती है, अपनी लूट की सामग्री में से मुझे एक-एक बाली दे दो.” (इशमाएली कानों में सोने की बालियां पहनते थे.)

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

24 फिर गिदोन ने उनसे कहा, “मैं तुम से कुछ माँगता हूँ; अर्थात् तुम मुझ को अपनी-अपनी लूट में की बालियाँ दो। (वे तो इश्माएली थे, इस कारण उनकी बालियाँ सोने की थीं।)”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




न्यायियों 8:24
17 क्रॉस रेफरेंस  

जब सब ऊंट पानी पी चुके तब सेवक ने छ: ग्राम सोने की एक नथ, और उसके हाथों के लिए एक सौ बीस ग्राम के दो स्‍वर्ण कंगन लेकर उसको पहिनाए।


तत्‍पश्‍चात् सेवक ने सोना-चांदी के आभूषण और वस्‍त्र निकाल कर रिबका को दिए। उसने उसके भाई और माँ को भी बहुमूल्‍य गहने दिए।


अब्राहम के पुत्र यिश्‍माएल की वंशावली, जिसको सारा की मिस्री दासी हागार ने अब्राहम से जन्‍म दिया था, यह है :


यिश्‍माएल के पुत्रों के नाम, उनके जन्‍म के क्रमानुसार इस प्रकार हैं : यिश्‍माएल का ज्‍येष्‍ठ पुत्र नबायोत था। उसके पश्‍चात् क्रमश: केदार, अदबएल, मिबसाम,


अन्‍य जातियों के देवताओं की मूर्तियाँ लोगों के पास थीं। उन्‍हें उन्‍होंने याकूब को दे दिया था। उन्‍होंने अपने कानों के कुण्‍डल भी सौंप दिए। याकूब ने शकेम नगर के निकट सिन्‍दूर वृक्ष के नीचे उन्‍हें गाड़ दिया।


वे रोटी खाने बैठे। जब उन्‍होंने अपनी आँखें ऊपर उठाईं तब उन्‍हें यिश्‍माएलियों का एक कारवां दिखाई दिया, जो गिलआद की ओर से आ रहा था। वे अपने ऊंटों पर गोंद, बलसान और गन्‍धरस लादे हुए मिस्र देश जा रहे थे।


उस समय मिद्यानी व्‍यापारी वहाँ से निकले। भाइयों ने गड्ढे से यूसुफ को खींचकर बाहर निकाला और उसे चांदी के बीस सिक्‍कों में यिश्‍माएलियों के हाथ बेच दिया। वे यूसुफ को मिस्र देश ले गए।


किन्‍तु इस्राएल प्रदेश के राजा ने उत्तर दिया, ‘तुम बेन-हदद को यह कहावत स्‍मरण कराना : “जो गरजते हैं, वे बरसते नहीं!” ’


जैसा मूसा ने उनसे कहा था, उन्‍होंने मिस्र-निवासियों से सोने-चांदी के आभूषण और वस्‍त्र मांग लिये।


लोगों ने अपने कानों से सोने की बालियाँ उतार लीं। वे उनको हारून के पास लाए।


उसने उनके हाथ से सोना लिया। तत्‍पश्‍चात् उसने उसे सांचे में ढाला, और उससे बछड़े की एक मूर्ति बनाई। लोगों ने कहा, ‘ओ इस्राएली समाज! यह है तेरा ईश्‍वर जो तुझे मिस्र देश से निकाल लाया है।’


जिस मार्ग पर चलने के लिए मैंने उनको आज्ञा दी थी, उससे वे इतने शीघ्र भटक गए। उन्‍होंने अपने लिए बछड़े की मूर्ति बनाई है। उन्‍होंने उसकी पूजा की, उसको बलि चढ़ाई और कहा, “ओ इस्राएली समाज! यह है तेरा ईश्‍वर, जो तुझे मिस्र देश से निकाल लाया है।” ’


झूठी शान-शौकत के लिए वे इसी सोना-चांदी से आभूषण बनाते थे। सोना-चांदी से ही उन्‍होंने घृणित मूर्तियां और अन्‍य घृणित वस्‍तुएं बनाई थीं। इसलिए मैं इस सोना-चांदी को अशुद्ध वस्‍तु बना दूंगा, और वे इसको अपने पास से दूर कर देंगे।


उन्‍होंने कहा, ‘हम निश्‍चय ही अपनी लूट में से कानों की बालियाँ देंगे।’ उन्‍होंने एक चादर फैला दी। तब प्रत्‍येक व्यक्‍ति ने अपनी लूट में से कानों की बालियाँ निकालीं और उन्‍हें चादर पर डाल दिया।


क्‍या मैं रोटी, अंगूर का रस और पशुओं का मांस, जिन्‍हें मैंने अपने ऊन कतरने वालों के लिए मारा है, ऐसे आदमियों को दे दूं, जिनके विषय में मैं नहीं जानता कि वे कहां से आए हैं?’


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों