न्यायियों 20:30 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)30 वे तीसरे दिन भी बिन्यामिनियों से युद्ध करने के लिए गए। उन्होंने पहले के समान गिबआह नगर के विरुद्ध युद्ध की व्यूह-रचना की। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल30 इस्राएल की सेना तीसरे दिन गिबा नगर के विरुद्ध लड़ने गई। उन्होंने जैसा पहले किया था वैसा ही लड़ने के लिये मोर्चा लगाया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible30 तीसरे दिन इस्राएलियों ने बिन्यामीनियों पर फिर चढ़ाई की, और पहिले की नाईं गिबा के विरुद्ध पांति बान्धी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)30 तीसरे दिन इस्राएलियों ने बिन्यामीनियों पर फिर चढ़ाई की, और पहले के समान गिबा के विरुद्ध पाँति बाँधी। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल30 तीसरे दिन इस्राएल वंशजों ने बिन्यामिन वंशजों पर हमला करने के लिए गिबियाह के विरुद्ध मोर्चा बांधा, जैसा उन्होंने इसके पहले भी किये थे. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201930 तीसरे दिन इस्राएलियों ने बिन्यामीनियों पर फिर चढ़ाई की, और पहले के समान गिबा के विरुद्ध पाँति बाँधी अध्याय देखें |
तब बिन्यामिनी सैनिक इस्राएलियों का सामना करने के लिए नगर से बाहर निकले। इस्राएली उन्हें नगर से दूर खींच ले गए। बिन्यामिनियों ने पहले के समान इस्राएली सैनिकों को दो पहाड़ी मार्गों पर धराशायी करना और उनका संहार करना आरम्भ किया। उनमें एक पहाड़ी मार्ग बेत-एल की ओर जाता है, और दूसरा गिबओन को। उन्होंने मैदान में प्राय: तीस इस्राएली सैनिक मारे।