Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




न्यायियों 1:35 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

35 अत: एमोरी लोग हर-हेरस, अय्‍यालोन और शअलबीम नगर में निवास करते रहे। परन्‍तु जब यूसुफ के वंशजों ने उन्‍हें दबाया तब वे उनकी बेगार करने लगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

35 एमोरी लोगों ने हेरेस पर्वत, अय्यलोन तथा शालबीम में ठहरने का निश्चय किया। बाद में, यूसुफ का परिवार समूह शाक्तिशाली हो गया। तब उन्होंने एमोरी लोगों से दासों की तरह काम लिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

35 इसलिये एमोरी हेरेस नाम पहाड़, अय्यलोन और शालबीम में बसे ही रहे, तौभी यूसुफ का घराना यहां तक प्रबल हो गया कि वे उनके वश में हो गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

35 इसलिये एमोरी हेरेस नामक पहाड़, अय्यलोन और शालबीम में बसे ही रहे, तौभी यूसुफ का घराना यहाँ तक प्रबल हो गया कि वे उनके वश में हो गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

35 अमोरी अय्जालोन तथा शआलबीम में हेरेस पर्वत पर जबरन रहते रहे, मगर जब योसेफ़ के वंशज सामर्थ्यी हो गए, तब इन्हें भी जबरन उनका मज़दूर हो जाना पड़ा.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

35 इसलिए एमोरी हेरेस नामक पहाड़, अय्यालोन और शाल्बीम में बसे ही रहे, तो भी यूसुफ का घराना यहाँ तक प्रबल हो गया कि वे उनके वश में हो गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




न्यायियों 1:35
8 क्रॉस रेफरेंस  

माकस, शालबीम, बेत-शेमश, एलोन और बेत-हानन नगरों के क्षेत्र में बेन-देकर था।


जिन्‍हें इस्राएली पूर्णत: नष्‍ट नहीं कर सके थे, और जिनके वंशज देश में बच गए थे, सुलेमान ने इन जातियों के लोगों से भवन-निर्माण के कार्य में गुलाम के सदृश बेगार कराई। वे आज भी इस्राएलियों की बेगार करते हैं।


जिस दिन प्रभु ने इस्राएलियों को एमोरी जाति पर विजय प्रदान की, उस दिन यहोशुअ प्रभु से यों बोला। उसने इस्राएलियों के सम्‍मुख यह कहा : ‘ओ सूर्य, गिब्ओन के आकाश पर अचल रह; ओ चन्‍द्रमा, अय्‍यालोन की घाटी में रुक जा!’


शअलब्‍बीन, अय्‍यालोन, यित्‍लाह,


एलोन, तिम्‍नाह, एक्रोन,


एमोरी जाति के लोगों ने दान के वंशजों को पहाड़ी प्रदेश की ओर भगा दिया, और उन्‍हें मैदान में, नीचे उतरने नहीं दिया।


एमोरी राज्‍य की सीमा अक्रबीम के चढ़ाव से आरम्‍भ होती थी। वह सेला से निकलकर ऊपर की ओर जाती थी।


तत्‍पश्‍चात् जबूलून कुल के एलोन की मृत्‍यु हो गई। उसे जबूलून प्रदेश के अय्‍यालोन नगर में गाड़ा गया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों