Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 29:5 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

5 अपने पड़ोसी की चापलूसी करनेवाला मनुष्‍य वास्‍तव में उसके पतन के लिए जाल फैलाता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

5 जो अपने साथी की चापलूसी करता है वह अपने पैरों के लिये जाल पसारता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

5 जो पुरूष किसी से चिकनी चुपड़ी बातें करता है, वह उसके पैरों के लिये जाल लगाता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

5 जो पुरुष किसी से चिकनी चुपड़ी बातें करता है, वह उसके पैरों के लिये जाल लगाता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

5 जो व्यक्‍ति अपने पड़ोसी से चिकनी-चुपड़ी बातें करता है, वह अपने पैरों के लिए जाल बिछाता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

5 जो अपने पड़ोसियों की चापलूसी करता है, वह अपने पड़ोसी के पैरों के लिए जाल बिछा रहा होता है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 29:5
18 क्रॉस रेफरेंस  

जो व्यक्‍ति झूठी चुगली खाकर, अपने मित्रों की सम्‍पत्ति हड़पना चाहता है, उसके बच्‍चे अन्‍धे हो जाते हैं!


प्रत्‍येक मनुष्‍य अपने पड़ोसी से झूठ बोलता है, वे चाटुकार ओंठों से दुरंगी बातें करते हैं।


वह स्‍वयं अपनी प्रशंसा करता है, कि उसका तिरस्‍कार करने के लिए उसका अधर्म प्रकट नहीं किया जा सकता है।


उनके मुंह में सत्‍य नहीं है, उनका हृदय विनाश है, उनका गला खुली कबर है, वे अपनी जीभ से ठकुर-सुहाती करते हैं।


जब पक्षी देख रहा हो तब जाल बिछाने से क्‍या लाभ?


जो मनुष्‍य यहां-वहां गप्‍प मारता फिरता है, वह गुप्‍त बातें भी प्रकट कर देता है, अत: मूर्खतापूर्ण बातें करनेवाले की संगति मत करो।


यदि झूठा मनुष्‍य सच्‍चे मनुष्‍य को नष्‍ट करे, तो वह उससे सदा घृणा करता रहेगा; चाटुकारी ओंठ विनाश का जाल ही बुनते हैं।


दूसरे की चापलूसी करनेवाले की अपेक्षा वह मनुष्‍य उसका कृपापात्र बनता है जो गलत काम के लिए उसको डांटता है।


ऐसे लुभावने वचन बोलकर उस स्‍त्री ने युवक को फांस लिया; उसने मीठी-मीठी बातें कहकर उसको अपने वश में कर लिया।


ताकि तेरी यह बहिन और सखी तुझको परायी स्‍त्री से बचाएं, व्‍यभिचारिणी स्‍त्री के मीठे बोलों से तेरी रक्षा करें।


‘उसने ऊपर से आग फेंकी, और उसको मेरी हड्डियों तक उतार दिया। उसने मेरे पैरों के लिए जाल फैलाया, और मुझे चित्त कर दिया। उसने मुझे उजाड़ दिया; मैं दिन भर मूर्च्‍छित पड़ी रही।


ओ पुरोहितो, यह सुनो। ओ इस्राएल वंश, ध्‍यान दे। ओ राज-परिवार, कान दे। तेरा न्‍याय किया जाएगा। तुम मिस्‍पाह नगर में एक फन्‍दा हो, ताबोर पर्वत पर बिछे एक जाल हो।


वे हमारे प्रभु मसीह की सेवा नहीं, बल्‍कि अपने पेट की पूजा करते हैं। वे चिकनी-चुपड़ी और खुशामद-भरी बातों से भोले-भाले लोगों को भुलावे में डालते हैं।


आप लोग जानते हैं और परमेश्‍वर भी इसका साक्षी है कि हमारे मुख से चाटुकारी की बातें कभी नहीं निकलीं और न हमने लोभ से प्रेरित हो कर कुछ किया।


शाऊल के कर्मचारियों ने दाऊद के कानों में ये बातें कहीं। दाऊद ने उत्तर दिया, ‘क्‍या तुम अपनी दृष्‍टि में इस बात को साधारण समझते हो कि मैं गरीब और मामूली आदमी होकर भी राजा का दामाद बनूं?’


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों