Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 28:12 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

12 जब धार्मिक मनुष्‍य विजय प्राप्‍त करता है तब यह सबके लिए बड़े गौरव की बात होती है; परन्‍तु दुर्जन के प्रबल होने पर लोग डर के कारण छिप जाते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

12 सज्जन जब जीतते हैं, तो सब प्रसन्न होते हैं। किन्तु जब दुष्ट को शक्ति मिल जाती है तो लोग छिप—छिप कर फिरते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

12 जब धर्मी लोग जयवन्त होते हैं, तब बड़ी शोभा होती है; परन्तु जब दुष्ट लोग प्रबल होते हैं, तब मनुष्य अपने आप को छिपाता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

12 जब धर्मी लोग जयवन्त होते हैं, तब बड़ी शोभा होती है; परन्तु जब दुष्‍ट लोग प्रबल होते हैं, तब मनुष्य अपने आप को छिपाता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

12 जब धर्मी लोग विजयी होते हैं तो बड़ा आनंद होता है, परंतु जब दुष्‍ट प्रबल होते हैं तो लोग स्वयं को छिपा लेते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

12 धर्मी व्यक्ति की विजय पर अतिशय आनंद मनाया जाता है; किंतु जब दुष्ट उन्‍नत होने लगते हैं, प्रजा छिप जाती है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 28:12
21 क्रॉस रेफरेंस  

स्‍वामी, क्‍या किसी ने आपको यह बात नहीं बताई? जब रानी ईजेबेल प्रभु के नबियों की हत्‍या कर रही थी, तब मैंने प्रभु के सौ नबियों को बचाया था। मैंने उन्‍हें गुफाओं में बारी-बारी से पचास-पचास की संख्‍या में छिपाकर रखा था। मैंने उनके लिए भोजन और जल की व्‍यवस्‍था की थी।


एलियाह डर गए। वह उठे और प्राण बचा कर भागे। वह यहूदा प्रदेश के बएर-शेबा नगर में आए। वहाँ उन्‍होंने अपने सेवक को छोड़ दिया,


सातवें महीने की तेईस तारीख को राजा सुलेमान ने लोगों को विदा किया, और लोग अपने-अपने घर को लौट गए। उनके हृदय आनन्‍द और हर्ष से भरे हुए थे कि प्रभु ने अपने सेवक दाऊद और राजा सुलेमान तथा अपने निज लोग इस्राएलियों के लिए कितने भले कार्य किए हैं।


जब धार्मिक मनुष्‍य का कल्‍याण होता है, तब सम्‍पूर्ण नगर जय जयकार करता है किन्‍तु दुर्जन के विनाश पर सब नगरवासी हर्ष मनाते हैं।


जब दुर्जन प्रबल होता है तब लोग डर से छिप जाते हैं; किन्‍तु उसके मरने पर धार्मिक जन बढ़ने लगते हैं।


जब धार्मिक मनुष्‍य शासन करते हैं तब जनता आनन्‍द मनाती है; किन्‍तु जब दुर्जन सत्ता हथिया लेते हैं, तब जनता शोक मनाती है।


ओ देश! धिक्‍कार है तुझे, यदि तेरा राजा अनुभव-हीन युवक है; और यदि तेरे सामन्‍त प्रात: से ही खाने-पीने में जुट जाते हैं।


उच्‍चाधिकारी बोले, ‘तुम और यिर्मयाह, दोनों, भाग कर कहीं छिप जाओ। किसी को पता न चले कि तुम कहां हो।’


राजा ने अपने पुत्र यरहमेल को तथा सरायाह बेन-अज्रीएल और शेलेम्‍याह बेन-अब्‍देल को आदेश दिया कि लेखक बारूक और नबी यिर्मयाह को गिरफ्‍तार कर लो। परन्‍तु प्रभु ने दोनों को छिपा दिया।


प्रभु कहता है, ‘यरूशलेम की सड़कों पर इधर-उधर दौड़ कर देखो, और पता लगाओ! उसके चौराहों में खोजो और देखो, कि क्‍या यरूशलेम में ऐसा मनुष्‍य है जो न्‍याय से काम करता है, जो अपने आचरण में ईमानदार है? तब मैं यरूशलेम को क्षमा कर दूंगा।


हे मेरे पिता, मेरे हाथ में अपने लबादे के छोर को देखिए। मैंने केवल आपके लबादे के छोर को काट लिया। परन्‍तु मैंने आपका वध नहीं किया। आप इस बात को समझिए, कि आपके प्रति मेरे हृदय में बुराई और विश्‍वासघात की दुर्भावना नहीं है। मैंने आपके प्रति पाप नहीं किया। फिर भी आप मेरे प्राण लेने के लिए घात लगाते हैं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों