नीतिवचन 27:25 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)25 जब कटी हुई घास उठा ली जाती है, और नई घास उगती है, जब पहाड़ों की वनस्पति एकत्र की जाती है, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल25 जब चारा कट जाता है, तो नई घास उग आती है। वह घास पहाड़ियों पर से फिर इकट्ठी कर ली जाती है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible25 कटी हुई घास उठ गई, नई घास दिखाई देती हैं, पहाड़ों की हरियाली काट कर इकट्ठी की गई है; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)25 जब कटी हुई घास उठा ली जाती, और नई घास दिखाई देती, और पहाड़ों की हरियाली काटकर इकट्ठी की जाती है; अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल25 जब घास कट जाती है, और नई घास उगने लगती है, और पहाड़ों से चारा इकट्ठा किया जाता है, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल25 जब सूखी घास एकत्र की जा चुकी हो और नई घास अंकुरित हो रही हो, जब पर्वतों से जड़ी-बूटी एकत्र की जाती है, अध्याय देखें |
जहां तक मेरा प्रश्न है, मैं मिस्पाह में रहूंगा, और जब कसदी उच्चाधिकारी यहां आएंगे, तब मैं आपकी ओर से उनके सम्मुख खड़ा हूंगा। आप लोग घबराइए मत, अपने-अपने नगर में जाइए, और अंगूर और ग्रीष्मऋतु के फल एकत्र कीजिए, तेल निकालिए, और उसको बर्तनों में जमा कीजिए। जिन नगरों पर आप लोगों ने पुन: अधिकार कर लिया है, उनमें निवास कीजिए।’