Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 25:22 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

22 यों तू उसको अपने इस दयापूर्ण व्‍यवहार से पानी-पानी कर देगा, और प्रभु तुझ को इसका फल देगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

22 यदि तू ऐसा करेगा वह लज्जित होगा, वह लज्जा उसके चिंतन में अंगारों सी धधकेगी, और यहोवा तुझे उसका प्रतिफल देगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

22 क्योंकि इस रीति तू उसके सिर पर अंगारे डालेगा, और यहोवा तुझे इसका फल देगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

22 क्योंकि इस रीति तू उसके सिर पर अंगारे डालेगा, और यहोवा तुझे इसका फल देगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

22 क्योंकि इससे तू उसके सिर पर अंगारों का ढेर लगाएगा, और यहोवा तुझे प्रतिफल देगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

22 इससे तुम उसके सिर पर प्रज्वलित कोयलों का ढेर लगा दोगे, और तुम्हें याहवेह की ओर से पारितोषिक प्राप्‍त होगा.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 25:22
7 क्रॉस रेफरेंस  

कदाचित् प्रभु मेरी दुर्दशा पर दृष्‍टि करे। आज जो अपशब्‍द मुझे कहे गए, उनके बदले में प्रभु मेरी भलाई करे।’


एफ्रइम कुल-क्षेत्र के अगुए, जिनके नाम ऊपर लिखे हुए हैं, उठे, और उन्‍होंने बन्‍दियों को संभाला। उनमें अनेक बन्‍दी नंगे थे। उनको अगुओं ने लूट के माल से वस्‍त्र पहिनाए। उन्‍होंने न केवल कपड़े पहिनाए, वरन् पैरों में जूते भी पहिनाए। उनको खाने को भोजन दिया, और पीने को पानी। उनके सिर पर तेल मल। कमजोर और बीमारों को गधे पर बैठाया, और सब बन्‍दी जनों को उनके जाति भाई-बन्‍धुओं के पास खजूर वृक्षों के नगर यरीहो पहुंचा दिया। तत्‍पश्‍चात् अगुए सामरी नगर को लौट गए।


यदि वह घर योग्‍य है, तो अपनी शान्‍ति उस पर रहने दो। यदि वह घर योग्‍य नहीं है, तो अपनी शान्‍ति अपने पास लौट आने दो।


तुम्‍हारा दान गुप्‍त रहे और तुम्‍हारा पिता, जो गुप्‍त कार्य को भी देखता है, तुम्‍हें पुरस्‍कार देगा।


जब तुम प्रार्थना करते हो, तो अपने कमरे में जाओ, द्वार बन्‍द करो और गुप्‍त में अपने पिता से प्रार्थना करो। तुम्‍हारा पिता, जो गुप्‍त कार्य को भी देखता है, तुम्‍हें पुरस्‍कार देगा।


इतना ही नहीं, जो लोग मसीह में विश्‍वास करते हुए मरे हैं, उनका भी विनाश हुआ है।


आज तूने प्रकट कर दिया कि तूने मेरे साथ भलाई की है। जब प्रभु ने मुझको तेरे हाथ में सौंप दिया था तब तूने मेरा वध नहीं किया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों