नीतिवचन 24:30 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)30 मैं एक दिन आलसी मनुष्य के खेत-से, एक मूर्ख किसान के अंगूर-उद्यान से गुजरा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल30 मैं आलसी के खेत से होते हुए गुजरा जो अंगूर के बाग के निकट था जो किसी ऐसे मनुष्य का था, जिसको उचित—अनुचित का बोध नहीं था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible30 मैं आलसी के खेत के पास से और निर्बुद्धि मनुष्य की दाख की बारी के पास हो कर जाता था, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)30 मैं आलसी के खेत के पास से और निर्बुद्धि मनुष्य की दाख की बारी के पास से होकर जाता था, अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल30 मैं आलसी मनुष्य के खेत, अर्थात् निर्बुद्धि मनुष्य की दाख की बारी के पास से होकर निकला; अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल30 मैं उस आलसी व्यक्ति की वाटिका के पास से निकल रहा था, वह मूर्ख व्यक्ति था, जिसकी वह द्राक्षावाटिका थी. अध्याय देखें |