नीतिवचन 23:10 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)10 दूसरे की भूमि को हड़पने के लिए पुराना सीमा-चिह्न मत हटाना; और न अनाथ बच्चे के खेतों को हड़पना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल10 पुरानी सम्पत्ति की सीमा जो चली आ रही हो, उसको कभी मत हड़प। ऐसी जमीन को जो किसी अनाथ की हो। अध्याय देखेंHindi Holy Bible10 पुराने सिवानों को न बढ़ाना, और न अनाथों के खेत में घुसना; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)10 पुरानी सीमाओं को न बढ़ाना, और न अनाथों के खेत में घुसना, अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल10 प्राचीन सीमा-चिह्न को न बढ़ाना, और न अनाथों के खेतों पर कब्ज़ा करना, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल10 पूर्वकाल से चले आ रहे सीमा-चिन्ह को न हटाना, और न किसी अनाथ के खेत को हड़प लेना. अध्याय देखें |
स्वर्गिक सेनाओं का प्रभु यों कहता है, ‘तब मैं अदालत में तुम्हारे सम्मुख उपस्थित होऊंगा। मैं इन सब लोगों के विरुद्ध तुरन्त साक्षी दूंगा: झाड़-फूंक करनेवाले ओझा, व्यभिचारी, झूठी शपथ खानेवाले, मजदूर की मजदूरी दबानेवाले, विधवाओं और अनाथों पर अत्याचार करनेवाले, प्रवासी के अधिकारों को छीननेवाले और मुझसे न डरनेवाले।