Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 16:33 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

33 निर्णय करने के लिए चिट्ठी डाली जाती है; पर निर्णय करना प्रभु के हाथ में है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

33 पासा तो झोली में फेंक दिया जाता है, किन्तु उसका हर निर्णय यहोवा ही करता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

33 चिट्ठी डाली जाती तो है, परन्तु उसका निकलना यहोवा ही की ओर से होता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

33 चिट्ठी डाली जाती तो है, परन्तु उसका निकलना यहोवा ही की ओर से होता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

33 पर्ची तो डाली जाती है, परंतु उसका हर एक निर्णय यहोवा की ओर से होता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

33 किसी निर्णय पर पहुंचने के लिए मत अवश्य लिया जाता है, किंतु हर एक निष्कर्ष याहवेह द्वारा ही निर्धारित किया जाता है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 16:33
15 क्रॉस रेफरेंस  

अब तक केवल इस्राएली समाज के मुखिया यरूशलेम नगर में रहते थे। अत: शेष इस्राएलियों ने चिट्ठी डालकर यह निश्‍चय किया कि उनके समाज का प्रत्‍येक दसवां व्यक्‍ति पवित्र नगर यरूशलेम में बसेगा, और शेष नौ व्यक्‍ति यहूदा प्रदेश के किसी भी नगर में रह सकते हैं।


विलम्‍ब से क्रोध करनेवाला मनुष्‍य महा योद्धा से श्रेष्‍ठ है; अपने मन पर संयम रखनेवाला मनुष्‍य उस विजेता से श्रेष्‍ठ है जो नगर को जीतता है।


चिट्ठी डालकर निर्णय करने में विवाद हल हो जाता है। इससे सबल विरोधियों के मध्‍य निर्णय होता है।


न्‍याय के लिए अनेक लोग शासक का कृपापात्र बनना चाहते हैं; परन्‍तु केवल प्रभु से ही मनुष्‍य न्‍याय पाता है।


बेबीलोन का राजा इन दोनों मार्गों के उद्गम स्‍थल पर खड़ा है, और वह शकुन विचार रहा है कि वह किस मार्ग पर जाए : वह तीरों को हिलाता है; वह तराफीम गृह-देवताओं से पूछता है; वह कलेजे को देखता है।


हारून इन बकरों पर दो चििट्ठयां डालेगा; एक चिट्ठी प्रभु के लिए तथा दूसरी चिट्ठी अजाजेल के लिए होगी।


नाविकों ने परस्‍पर कहा, ‘आओ, हम चििट्ठयाँ डालें, और यह पता लगाएं कि यह विपत्ति किस व्यक्‍ति के कारण हम पर आई है।’ अत: उन्‍होंने चििट्ठयाँ डालीं, और चिट्ठी योना के नाम पर निकली।


उन्‍होंने उन दोनों के लिए चिट्ठी डाली। चिट्ठी मत्तियस के नाम निकली और वह ग्‍यारह प्रेरितों के साथ सम्‍मिलित कर लिया गया।


यहोशुअ ने शिलोह में प्रभु के सम्‍मुख उनके लिए चिट्ठी डाली। इस प्रकार उसने वहां इस्राएली समाज को, उनके कुलों के अनुसार समस्‍त देश की भूमि, पैतृक-अधिकार के लिए बांट दी।


वे शेष देश को सात भागों में विभाजित करेंगे। यहूदा कुल दक्षिण में अपने भूमि-भाग पर बना रहेगा। उत्तर में यूसुफ के पुत्र एफ्रइम और मनश्‍शे के लोगों की स्‍थिति यथावत् रहेगी।


इसलिए कल सबेरे प्रत्‍येक कुल प्रभु की मंजूषा के पास आएगा। जिस कुल के नाम पर प्रभु चिट्ठी निकालेगा, वह अपने सब गोत्रों के साथ प्रभु की मंजूषा के पास आएगा। जिस गोत्र के नाम पर प्रभु चिट्ठी निकलेगा, वह अपने सब परिवारों के साथ प्रभु की मंजूषा के पास आएगा। जिस परिवार के नाम पर प्रभु चिट्ठी निकालेगा, उस परिवार के सब व्यक्‍ति प्रभु की मंजूषा के पास आएंगे।


अब हम गिबआह के नागरिकों के साथ यह व्‍यवहार करेंगे : हम चिट्ठी डालकर चुनाव करेंगे।


परन्‍तु आज तुमने अपने परमेश्‍वर को अस्‍वीकार किया है। वह तुम्‍हारी विपत्तियों और कष्‍टों से तुम्‍हें बचाने वाला, तुम्‍हारा उद्धारकर्ता है। परन्‍तु तुम यह कहते हो : “नहीं, हमारे लिए राजा ही नियुक्‍त कीजिए।” इसलिए अब तुम अपने कुल और गोत्र के क्रम में प्रभु के सम्‍मुख उपस्‍थित हो जाओ।’


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों