Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 14:11 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

11 दुर्जन का मकान ढह जाता है, पर धार्मिक मनुष्‍य का डेरा आबाद रहता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

11 दुष्ट के भवन को ढहा दिया जायेगा, किन्तु सज्जन का डेरा फूलेगा फलेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

11 दुष्टों का घर विनाश हो जाता है, परन्तु सीधे लोगों के तम्बू में आबादी होती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

11 दुष्‍टों के घर का विनाश हो जाता है, परन्तु सीधे लोगों के तम्बू में आबादी होती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

11 दुष्‍टों के घर नष्‍ट हो जाएँगे, परंतु सीधे लोगों का डेरा आबाद रहेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

11 दुष्ट के घर-परिवार का नष्ट होना निश्चित है, किंतु धर्मी का डेरा भरा-पूरा रहता है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 14:11
21 क्रॉस रेफरेंस  

अधर्मियों की संगति निष्‍फल होती है, घूसखोर के मकान को आग भस्‍म कर देती है।


निश्‍चय ही अधर्मी का यही पतन होता है, जो परमेश्‍वर को नहीं जानता है, उसका यही अन्‍त है।’


तुम कहते हो, “गरीबों पर अन्‍याय करने वाले सेठ का महल कहाँ गया? वह निवास-स्‍थान कहाँ है जहाँ दुर्जन रहता था?”


वह अपने घर को आधार समझता है; पर उसका घर भी ढह जाता है! वह उसको दृढ़ता से बांधता है, पर घर टिक नहीं पाता!


जो लोग आज तुमसे घृणा करते हैं, वे स्‍वयं लज्‍जा से मुंह छिपाते हुए फिरंगे; दुर्जन का अस्‍तित्‍व समाप्‍त हो जाएगा।’


यदि तुम शुद्ध और सरल हृदय के हो, तो निस्‍सन्‍देह वह तुम्‍हारे लिए जागेगा, और तुम्‍हारे धर्ममय आचरण के कारण तुम्‍हारे परिवार का कल्‍याण करेगा।


तेरे घर की जनानी ड्‍योढ़ी में तेरी पत्‍नी फलवन्‍त अंगूर-बेल के सदृश बनेगी; तेरी चौकी के चारों ओर जैतून के अंकुरों के समान तेरे बाल-बच्‍चे होंगे।


कुछ समय पश्‍चात् दुष्‍ट नहीं रहेगा। तुम उस स्‍थान को ध्‍यान से देखोगे; पर वहाँ वह नहीं होगा।


अपनी धन-सम्‍पत्ति पर भरोसा करनेवाला सूखे पत्ते के समान झड़ जाता है; पर धार्मिक मनुष्‍य नए पत्ते के समान लहलहाता है।


दुर्जन का पतन होता है, पृथ्‍वी से उसका नामोनिशान मिट जाता है; परन्‍तु धार्मिक मनुष्‍य का वंश सदा बना रहता है।


प्रभु दुर्जन का मकान तहस-नहस कर देता है; किन्‍तु वह विधवा की सम्‍पत्ति की रक्षा करता है।


धर्ममय परमेश्‍वर दुर्जन के कुटुम्‍ब पर बुद्धिमानी से विचार करता है; और दुर्जनों को विनाश के गड्ढे में फेंक देता है।


बुद्धिमान मनुष्‍य के घर में अपार धन-दौलत जमा रहती है, किन्‍तु मूर्ख मनुष्‍य उसको पानी की तरह बहा देता है।


प्रभु का श्राप दुर्जन के घर पर पड़ता है; पर प्रभु धार्मिक व्यक्‍ति के निवास-स्‍थान पर आशिष की वर्षा करता है।


स्‍वर्गिक सेनाओं का प्रभु यों कहता है: मैं यह कुंडलपत्र प्रेषित करूंगा। यह चोर के घर में तथा मेरे नाम से झूठी शपथ खाने वाले व्यक्‍ति के घर में प्रवेश करेगा। यह उनके घर में ठहरेगा और लकड़ी तथा पत्‍थर सहित घर को भस्‍म कर देगा।’


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों