Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 30:29 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

29 तू उनको पवित्र करना कि वे परम पवित्र हों। उन्‍हें स्‍पर्श करने वाले भी पवित्र हो जाएंगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

29 तुम इन सभी चीज़ों को समर्पित करोगे। वे अत्यन्त पवित्र होंगी। कोई भी चीज जो इन्हें छूएगी वह भी पवित्र हो जाएगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

29 और उन को पवित्र करना, जिस से वे परमपवित्र ठहरें; और जो कुछ उन से छू जाएगा वह पवित्र हो जाएगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

29 और उनको पवित्र करना, जिससे वे परमपवित्र ठहरें; और जो कुछ उनसे छू जाएगा वह पवित्र हो जाएगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

29 तू इन्हें पवित्र करना, जिससे वे परमपवित्र ठहरें; और जो कुछ उनसे छू जाए वह पवित्र हो जाएगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

29 तुम इन सबको पवित्र करना, ताकि ये सब अति पवित्र हो जाएं. जो कोई इनको छुएगा, वह पवित्र हो जाएगा.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 30:29
10 क्रॉस रेफरेंस  

तू वेदी के लिए सात दिन तक प्रायश्‍चित करके उसे पवित्र करना। इस प्रकार वेदी परम पवित्र हो जाएगी। जो भी वेदी को स्‍पर्श करेगा, वह पवित्र हो जाएगा।


उसके सब सामान सहित अग्‍नि-बलि की वेदी और आधार-पीठिका सहित कण्‍डाल का अभ्‍यंजन करना।


तू हारून और उसके पुत्रों का अभ्‍यंजन करना, उन्‍हें पवित्र करना जिससे वे मेरे लिए पुरोहित का कार्य करें।


तू अग्‍नि-बलि की वेदी एवं उसके समस्‍त पात्रों का अभ्‍यंजन करना। तू वेदी को पवित्र करना। तब वेदी परम पवित्र हो जाएगी।


हारून के वंश के सब पुरुष उसको खा सकते हैं। यह तुम्‍हारी पीढ़ी से पीढ़ी तक स्‍थायी संविधि है कि प्रभु को अग्‍नि में अर्पित बलियों में से यह भाग पुरोहितों का होगा। जो बलि को स्‍पर्श करेगा, वह पवित्र हो जाएगा।’


मूसा ने अभ्‍यंजन का तेल लिया, और निवास-स्‍थान एवं उसमें जो कुछ था, उन सबको अभ्‍यंजित कर पवित्र किया।


उन्‍होंने उसमें से कुछ तेल सात बार वेदी पर छिड़का और पवित्र करने के अभिप्राय से वेदी और उसके सब पात्र, कण्‍डाल और उसकी आधार-पीठिका को अभ्‍यंजित किया।


जिस दिन मूसा ने निवास-स्‍थान को खड़ा किया, उसको तथा उसके समस्‍त उपकरणों को अभ्‍यंजित एवं पवित्र किया और वेदी को भी उसके समस्‍त पात्रों के साथ अभ्‍यंजित एवं पवित्र किया


अरे मूर्खो और अन्‍धो! कौन बड़ा है − सोने का पात्र अथवा मन्‍दिर, जिस से वह सोने का पात्र पवित्र हो जाता है?


अन्‍धो! कौन बड़ा है − भेंट की वस्‍तु अथवा वेदी, जिस से वह वस्‍तु पवित्र हो जाती है?


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों