Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 30:14 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

14 प्रत्‍येक व्यक्‍ति जिसकी आयु बीस वर्ष अथवा उससे अधिक होगी, प्रभु की भेंट चढ़ाएगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

14 हर एक पुरुष जिसे गिना जाए और जो बीस वर्ष या उससे अधिक आयु का हो,) यहोवा को यह भेंट देगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

14 बीस वर्ष के वा उससे अधिक अवस्था के जितने गिने जाएं उन में से एक एक जन यहोवा की भेंट दे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

14 बीस वर्ष के या उससे अधिक अवस्था के जितने गिने जाएँ उनमें से एक एक जन यहोवा को भेंट दे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

14 गिना गया प्रत्येक व्यक्‍ति जो बीस वर्ष या उससे अधिक आयु का हो, यहोवा को भेंट दे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

14 हर एक पुरुष, जो बीस वर्ष से ऊपर का हो चुका है, और जिसकी गिनती की जा रही है, वह याहवेह को भेंट दे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 30:14
10 क्रॉस रेफरेंस  

जिस व्यक्‍ति की गणना की गई है, वह यह देगा : पवित्र स्‍थान की तौल के अनुसार चाँदी का आधा सिक्‍का (एक सिक्‍के में प्राय: बारह ग्राम है)। वह प्रभु को आधा सिक्‍का भेंट के रूप में देगा।


जब तुम अपने प्राणों के उद्धार का शुल्‍क, आधा सिक्‍का, प्रभु की भेंट में चढ़ाओगे तब धनी व्यक्‍ति इससे अधिक न दे और न दरिद्र कम।


‘शेकेल बीस गेरा का होगा। पांच शेकेल पांच ही शेकेल हों और दस शेकेल दस ही शेकेल। तुम्‍हारा मानेह पचास शेकेल का होगा।


इस्राएल देश के शासक को समस्‍त जनता इसी अनुपात में भेंट चढ़ाएगी। इस्राएली समाज में पर्व और त्‍योहार निर्धारित हैं।


और दूसरे महीने के पहले दिन उन्‍होंने समस्‍त इस्राएली मंडली को एकत्र किया। लोगों ने अपने गोत्रों और पूर्वजों के परिवारों में नामों की संख्‍या के अनुसार बीस वर्ष तथा इससे अधिक आयु के प्रत्‍येक व्यक्‍ति की, जो युद्ध में जाने के योग्‍य था, हर एक सिर की, गणना करवाई,


इस्राएल के ज्‍येष्‍ठ पुत्र रूबेन के वंशजों की संख्‍या, उनकी पीढ़ी के गोत्रों और पूर्वजों के परिवारों में, नामों की गिनती के अनुसार, हरएक सिर, प्रत्‍येक पुरुष, जो बीस वर्ष तथा इससे अधिक आयु का था और युद्ध में जाने के योग्‍य था, यह थी :


तू और हारून इस्राएली समाज के तरुणों को गिनना। जो बीस वर्ष तथा इससे अधिक आयु के हैं, जो युद्ध में जाने के योग्‍य हैं, उनके दल के अनुसार गणना करना।


तुम्‍हारे शव इस निर्जन प्रदेश में पड़े रहेंगे। तुम्‍हारे वे सब पुरुष जिनकी गणना की गई थी; जो बीस वर्ष के तथा इससे अधिक आयु के हैं; और जिन्‍होंने मेरे विरुद्ध बक-बक की है;


‘तुम इस्राएली मंडली के सब पुरुषों की, जो बीस वर्ष तथा इससे अधिक आयु के हैं, इस्राएल के उन सब लोगों की, जो युद्ध में जाने के योग्‍य हैं, गणना उनके पूर्वजों के परिवार के अनुसार करो।’


“निस्‍सन्‍देह, जो व्यक्‍ति मिस्र देश से निकल आए हैं, उनमें बीस वर्ष के तथा इससे अधिक आयु के व्यक्‍ति उस देश को नहीं देख सकेंगे, जिसको देने की शपथ मैंने अब्राहम, इसहाक और याकूब से खाई थी; क्‍योंकि उन्‍होंने मेरा अनुसरण पूर्णतया नहीं किया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों