Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 28:26 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

26 तू सोने के दो छल्‍ले बनाना, और उन्‍हें उरपट के दोनों सिरों पर, भीतर की ओर, उरावरण के पास, लगाना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

26 दो अन्य सोने के छल्ले बनाओ और उन्हें सीनाबन्द के दूसरे दोनों कोनों पर लगाओ। इस सीनाबन्द का भीतरी भाग एपोद के समीप होगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

26 फिर सोने की दो और कडिय़ां बनवाकर चपरास के दोनों सिरों पर, उसकी उस कोर पर जो एपोद की भीतर की ओर होगी लगवाना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

26 फिर सोने की दो और कड़ियाँ बनवाकर चपरास के दोनों सिरों पर, उसकी उस कोर पर जो एपोद के भीतर की ओर होगी लगवाना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

26 तू सोने के दो कड़े बनवाकर सीनाबंद के दोनों सिरों पर उस छोर पर लगाना जो एपोद के भीतर की ओर है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

26 फिर सोने के दो और कड़े बनवाकर इन्हें वक्षपेटिका के सिरों पर अंदर की ओर एफ़ोद से सटाकर लगवाना.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 28:26
4 क्रॉस रेफरेंस  

उरावरण और उरपट में लगाने तथा अन्‍य वस्‍तुओं में जड़ने के लिए सुलेमानी पत्‍थर और मणि।


सोने के दोनों तारों के दो किनारों को दो खांचों में जड़ना। उन्‍हें उरावरण के कंधों पर सामने की ओर जड़ना।


तू सोने के दो छल्‍ले बनाना और उन्‍हें उरावरण के दोनों कंधों के निचले भाग के जोड़ पर, उरावरण के कलात्‍मक ढंग से बुने हुए पट्टे के ऊपर जड़ देना।


उसके साथ अहीयाह भी था जो एपोद को उठाए हुए था। अहीयाह, शीलोह में प्रभु के पुरोहित एली के पुत्र पीनहास का पौत्र और ईकाबोद के भाई अहीटूब का पुत्र था। वे लोग नहीं जानते थे कि योनातन दर्रे की ओर चला गया है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों