Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 28:14 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

14 तू रस्‍सी के समान बटी हुई शुद्ध सोने की दो जंजीरें बनाना। तत्‍पश्‍चात् इन बटी हुई जंजीरों को खांचों में जड़ देना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

14 रस्सी की तरह एक में शुद्ध सोने की जंजीरें बटो। सोने की ऐसी दो जंजीरें बनाओ और सोने के जड़ाव के साथ इन्हें बांधो।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

14 और डोरियों की नाईं गूंथे हुए दो जंजीर चोखे सोने के बनवाना; और गूंथे हुए जंजीरों को उन खानों में जड़वाना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

14 और डोरियों के समान गूँथे हुए दो जंजीर चोखे सोने के बनवाना; और गूँथे हुए जंजीरों को उन खानों में जड़वाना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

14 और शुद्ध सोने की दो गुँथी हुई ज़ंजीरें बनवाना तथा इन गुँथी हुई ज़ंजीरों को उन खानों में जड़वाना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

14 और रस्सियों के समान गुंथी हुई कुन्दन की दो जंजीरें बनवाना और इन गुंथी हुई जंजीरों को खांचों में लगवाना.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 28:14
9 क्रॉस रेफरेंस  

तत्‍पश्‍चात् उसने प्रत्‍येक स्‍तम्‍भ-शीर्ष के लिए चौखाने की सात जालियां और सांकलदार सात झालरें बनाईं।


एक स्‍तम्‍भ की ऊंचाई प्राय: आठ मीटर थी। उसके ऊपर पीतल का शीर्ष था। शीर्ष एक मीटर पैंतीस सेन्‍टीमीटर ऊंचा था। शीर्ष के चारों ओर जाली और अनार बने थे। जाली और अनार भी पीतल के थे। दूसरा स्‍तम्‍भ पहले स्‍तम्‍भ के समान था। उसके शीर्ष पर भी जाली थी।


जिस प्रकार जौहरी मुद्राओं को खोदता है, उसी प्रकार तू इस्राएल के पुत्रों के नाम उन दो मणियों पर खोदना। उन्‍हें नक्‍काशी किए हुए सोने के खांचों में जड़ना।


तू नक्‍काशी किए हुए सोने के खांचे बनाना।


‘तू कलात्‍मक ढंग से कढ़ा हुआ एक निर्णायक उरपट बनाना। उसे उरावरण के सदृश ही बनाना। तू उसे स्‍वर्णतार तथा पतले सूत से बुने हुए नीले, बैंजनी और लोहित रंग के वस्‍त्र से बनाना।


उन्‍होंने उरपट पर रस्‍सी के समान बटी हुई शुद्ध सोने की जंजीरें बनाईं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों