Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 26:26 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

26 ‘तू बबूल की लकड़ी की छड़ें बनाना। निवास-स्‍थान की एक ओर के तख्‍तों के लिए पांच,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

26 “बबूल की लकड़ी का उपयोग करो और तम्बू के तख़्तों के लिए कुण्डियाँ बनाओ। तम्बू के पहले भाग के लिए पाँच कुण्डियाँ होंगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

26 फिर बबूल की लकड़ी के बेंड़े बनवाना, अर्थात निवास की एक अलंग के तख्तों के लिये पांच,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

26 “फिर बबूल की लकड़ी के बेंड़े बनवाना, अर्थात् निवास के एक ओर के तख़्तों के लिये पाँच,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

26 “फिर बबूल की लकड़ी की छड़ें बनवाना, अर्थात् निवासस्थान के एक ओर के तख़्तों के लिए पाँच छड़ें,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

26 “फिर बबूल की लकड़ी की छड़ें बनवाना. अर्थात् पवित्र स्थान की एक तरफ के तख्तों के लिए पांच छड़ें हों,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 26:26
11 क्रॉस रेफरेंस  

मेढ़े की पकी हुई खाल, सूंस का चमड़ा, बबूल की लकड़ी,


यों आठ तख्‍ते, और चांदी की सोलह आधार-पीठिकाएँ होंगी : एक तख्‍ते के नीचे दो आधार-पीठिकाएँ, इसी प्रकार दूसरे तख्‍तों के नीचे दो-दो आधार-पीठिकाएँ।


दूसरी ओर के तख्‍तों के लिए पांच, तथा पश्‍चिम की ओर निवास-स्‍थान के पिछले भाग के तख्‍तों के लिए पांच।


उनका निर्धारित उत्तरदायित्‍व यह था : वे निवास-स्‍थान के तख्‍तों, छड़ों, खम्‍भों, आधार-पीठिकाओं तथा उनकी अन्‍य वस्‍तुओं से सम्‍बन्‍धित सेवा-कार्य करते थे।


जो वाहन-सेवा वे मिलन-शिविर में करेंगे, वह यह है : वे निवास-स्‍थान के तख्‍तों, छड़ों, खम्‍भों, आधार-पीठिकाओं,


हम लोगों को, जो समर्थ हैं, अपनी सुख-सुविधा का नहीं, बल्‍कि दुर्बलों की कमजोरियों का ध्‍यान रखना चाहिए।


और उनसे समस्‍त देह को बल मिलता है। तब देह अपनी सब सन्‍धियों द्वारा सुसंघटित हो कर प्रत्‍येक अंग की समुचित सक्रियता से अपनी परिपूर्णता तक पहुंचती और प्रेम द्वारा अपना निर्माण करती है।


और इस प्रकार शीर्ष अर्थात् मसीह से संयुक्‍त नहीं रह पाते। मसीह वह शीर्ष हैं जिससे समस्‍त शरीर सन्‍धियों और स्‍नायुओं द्वारा पोषित और संगठित हो कर परमेश्‍वर की इच्‍छानुसार बढ़ता है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों