Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 26:24 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

24 वे नीचे तो अलग-अलग होंगे, किन्‍तु ऊपर की ओर पहले कड़े पर जुड़े हुए होंगे। दोनों तख्‍तों का यही रूप होगा। ये दो कोने बनाएँगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

24 कोने के दोनों तख़्ते एक साथ जोड़ देने चाहिए। तले में दोनों तख़्तों की खूँटियाँ चाँदी के एक ही आधार में लगेंगी और ऊपर धातु का एक छल्ला दोनों तख़्तों को एक साथ रखेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

24 और ये नीचे से दो दो भाग के हों और दोनों भाग ऊपर के सिरे तक एक एक कड़े में मिलाये जाएं; दोनों तख्तों का यही रूप हो; ये तो दोनों कोनों के लिये हों।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

24 और ये नीचे से दो दो भाग के हों, और दोनों भाग ऊपर के सिरे तक एक एक कड़े में मिलाये जाएँ; दोनों तख़्तों का यही रूप हो; ये दोनों कोनों के लिये हों।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

24 ये नीचे से दो भागों में हों, और ऊपर एक कड़े में जोड़े गए हों। दोनों तख़्तों को इसी रीति से जोड़ा जाए; दोनों कोनों के लिए ऐसा ही हो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

24 कोने के दोनों तख्ते एक साथ जोड़ देना चाहिए. तले में दोनों तख्तों की खूंटियां चांदी के एक ही आधार में लगेंगी और दोनों भाग ऊपर से जुड़े हों, और नीचे का भाग अलग हो.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 26:24
7 क्रॉस रेफरेंस  

तू निवास-स्‍थान के कोनों के लिए पिछले भाग में दो तख्‍ते बनाना।


यों आठ तख्‍ते, और चांदी की सोलह आधार-पीठिकाएँ होंगी : एक तख्‍ते के नीचे दो आधार-पीठिकाएँ, इसी प्रकार दूसरे तख्‍तों के नीचे दो-दो आधार-पीठिकाएँ।


भाइयो और बहिनो! हमारे प्रभु येशु मसीह के नाम पर मैं आप लोगों से यह अनुरोध करता हूँ-आप लोग एकमत हो कर दलबन्‍दी से दूर रहें। आप एक-दूसरे से मेल-मिलाप करें और हृदय तथा मन से पूर्ण रूप से एक हो जायें।


क्‍या आप यह नहीं जानते कि आप परमेश्‍वर का मन्‍दिर हैं और परमेश्‍वर का आत्‍मा आप में निवास करता है?


और जीवन्‍त पत्‍थरों के समान आत्‍मिक भवन में निर्मित हो जाएं। इस प्रकार आप पवित्र पुरोहित-वर्ग बन कर ऐसी आत्‍मिक बलि चढ़ा सकेंगे, जो येशु मसीह द्वारा परमेश्‍वर को स्‍वीकार हो।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों