निर्गमन 25:8 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)8 वे मेरे लिए एक पवित्र स्थान बनाएँगे जिससे मैं उनके मध्य निवास करूँगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल8 परमेश्वर ने यह भी कहा, “लोग मेरे लिए एक पवित्र तम्बू बनाएंगे। तब मैं उनके साथ रह सकूँगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible8 और वे मेरे लिये एक पवित्रस्थान बनाए, कि मैं उनके बीच निवास करूं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)8 और वे मेरे लिये एक पवित्रस्थान बनाएँ कि मैं उनके बीच निवास करूँ। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल8 “वे मेरे लिए एक पवित्रस्थान बनाएँ कि मैं उनके बीच निवास करूँ। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल8 “और मेरे लिए एक पवित्र स्थान बनाना. ताकि मैं उनके बीच रहूं. अध्याय देखें |
उसने मुझसे कहा, ‘ओ मानव, यह मेरे सिंहासन का स्थान है। यही मेरे चरणों की चौकी है। इसी स्थान में मैं युग-युगांत इस्राएली लोगों के मध्य निवास करूंगा। अब इस्राएल के वंशज मेरे पवित्र नाम को अपवित्र नहीं करेंगे: न वे और न उनके राजा दूसरे देवताओं का अनुसरण कर मेरे प्रति विश्वासघात करेंगे, और न अपने मृत राजाओं की समाधि बना कर मेरे पवित्र नाम को अपवित्र करेंगे।
तब तुम उस स्थान पर, जिसको तुम्हारा प्रभु परमेश्वर चुनेगा और अपने नाम को वहां प्रतिष्ठित करेगा, ये सब वस्तुएं लाना, जिनका आदेश मैंने तुम्हें दिया है : तुम्हारी अग्नि-बलि और पशु-बलि, तुम्हारा दशमांश तथा भेंट जिसको तुम चढ़ाते हो, और तुम्हारी समस्त मन्नत-बलि, जिसकी मन्नत तुम प्रभु से मानते हो।