Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 25:15 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

15 डण्‍डे मंजूषा के कड़ों में लगे रहेंगे। वे उससे अलग नहीं किए जाएँगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

15 ये बल्लियाँ सन्दूक के कड़ों में सदा पड़ी रहनी चाहिए। बल्लियों को बाहर न निकालो।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

15 वे डण्डे सन्दूक के कड़ों में लगे रहें; और उससे अलग न किए जाएं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

15 वे डण्डे सन्दूक के कड़ों में लगे रहें; और उससे अलग न किए जाएँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

15 वे डंडे संदूक के कड़ों में लगे रहें, और उससे अलग न किए जाएँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

15 डंडे को संदूक की कड़ों में से न हटाना.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 25:15
3 क्रॉस रेफरेंस  

डण्‍डे लम्‍बे थे। उनके सिर अन्‍तर्गृह के सम्‍मुख के पवित्र स्‍थान से दिखाई देते थे, किन्‍तु वे बाहर से नहीं दिखाई देते थे। मंजूषा के भीतर पत्‍थर की दो पट्टियों के अतिरिक्‍त कुछ नहीं था। मूसा ने ये पत्‍थर की पट्टियां होरेब पर्वत पर मंजूषा के भीतर रखी थीं। ये प्रभु के विधान की पट्टियां थीं। जब इस्राएली मिस्र देश से बाहर निकले थे तब प्रभु ने उनके साथ विधान स्‍थापित किया था। वे आज भी वहां हैं।


डण्‍डे इतने लम्‍बे थे कि उनके सिर अन्‍तर्गृह के सम्‍मुख पवित्र स्‍थान से दिखाई देते थे। किन्‍तु वे बाहर से नहीं दिखाई देते थे। वे आज तक वहीं हैं।


तू डण्‍डों को मंजूषा के दोनों ओर के कड़ों में डालना जिससे उनके सहारे मंजूषा को उठाया जा सके।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों