Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 25:13 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

13 तू बबूल की लकड़ी के डण्‍डे बनाना और उन्‍हें सोने से मढ़ना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

13 तब सन्दूक ले चलने के लिए बल्लियाँ बनाओ। ये बल्लियाँ बबूल की लकड़ी की बनी हों और सोने से मढ़ी होनी चाहिए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

13 फिर बबूल की लकड़ी के डण्डे बनवाना, और उन्हे भी सोने से मढ़वाना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

13 फिर बबूल की लकड़ी के डण्डे बनवाना, और उन्हें भी सोने से मढ़वाना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

13 फिर बबूल की लकड़ी के डंडे बनवाना, और उन्हें भी सोने से मढ़वाना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

13 फिर बबूल की लकड़ी से डंडे बनवाना, उस पर भी सोना लगाना.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 25:13
14 क्रॉस रेफरेंस  

डण्‍डे लम्‍बे थे। उनके सिर अन्‍तर्गृह के सम्‍मुख के पवित्र स्‍थान से दिखाई देते थे, किन्‍तु वे बाहर से नहीं दिखाई देते थे। मंजूषा के भीतर पत्‍थर की दो पट्टियों के अतिरिक्‍त कुछ नहीं था। मूसा ने ये पत्‍थर की पट्टियां होरेब पर्वत पर मंजूषा के भीतर रखी थीं। ये प्रभु के विधान की पट्टियां थीं। जब इस्राएली मिस्र देश से बाहर निकले थे तब प्रभु ने उनके साथ विधान स्‍थापित किया था। वे आज भी वहां हैं।


पुरोहित-उपपुरोहितों ने मंजूषा के डण्‍डों को अपने कन्‍धों पर रखा और उसको उठाकर ले गए। ऐसा ही प्रभु ने मूसा के माध्‍यम से आदेश दिया था।


तू उसके लिए सोने के चार कड़े ढालना और उसके चारों पायों पर लगाना, उसकी एक ओर दो कड़े तथा दूसरी ओर दो कड़े।


तू डण्‍डों को मंजूषा के दोनों ओर के कड़ों में डालना जिससे उनके सहारे मंजूषा को उठाया जा सके।


तू बबूल की लकड़ी के डण्‍डे बनाना, और उन्‍हें सोने से मढ़ना। मेज़ उन्‍हीं के सहारे उठाई जाएगी।


मेढ़े की पकी हुई खाल, सूंस का चमड़ा, बबूल की लकड़ी,


तू वेदी के लिए बबूल की लकड़ी के डण्‍डे बनाना, और उन्‍हें पीतल से मढ़ना।


तू डण्‍डों को बबूल की लकड़ी का बनाना, और उन्‍हें सोने से मढ़ना।


उसने बबूल की लकड़ी के डण्‍डे बनाए और उन्‍हें सोने से मढ़ा।


मूसा ने साक्षी-पट्टियाँ लेकर मंजूषा में रख दीं। उन्‍होंने मंजूषा में डण्‍डे डाले और मंजूषा के ऊपर दया-आसन रखा।


वे स्‍वर्णवेदी पर नीला वस्‍त्र बिछाएंगे और उसको सूंस के चमड़े के आच्‍छादन से ढक देंगे। तत्‍पश्‍चात् वे उसमें डण्‍डे लगाएंगे।


वे वेदी के समस्‍त पात्र, जो सेवा-कार्य में प्रयुक्‍त होते हैं, अंगीठियाँ, कांटे, कटोरे और फावड़ियाँ उस लोहित रंग के वस्‍त्र पर रखेंगे। तत्‍पश्‍चात् वे उसके ऊपर सूंस के चमड़े का आच्‍छादन बिछाएंगे। वे वेदी में डण्‍डे लगाएंगे।


वे उसके ऊपर सूंस के चमड़े का आच्‍छादन डाल देंगे, और आच्‍छादन के ऊपर पूरा नीला वस्‍त्र फैलाएंगे। तत्‍पश्‍चात् वे मंजूषा में डण्‍डे लगाएंगे।


वे उन वस्‍तुओं पर लोहित रंग का वस्‍त्र फैला देंगे, और उनको सूंस के चमड़े के आच्‍छादन से ढक देंगे। तत्‍पश्‍चात् वे मेज में डण्‍डे लगाएंगे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों