निर्गमन 18:14 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)14 जब मूसा के ससुर ने उन्हें लोगों का न्याय करते देखा तब उनसे पूछा ‘लोगों के लिए तुम यह क्या कर रहे हो? क्या तुम अकेले बैठते हो? क्यों लोग सबेरे से सन्ध्या तक तुम्हारे आस-पास खड़े रहते हैं?’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबल14 यित्रो ने मूसा को न्याय करते देखा। उसने पूछा, “तुम ही यह क्यों कर रहे हो? एक मात्र न्यायाधीश तुम्हीं क्यों हो? और लोग केवल तुम्हारे पास ही सारे दिन क्यों आते हैं?” अध्याय देखेंHindi Holy Bible14 यह देखकर कि मूसा लोगों के लिये क्या क्या करता है, उसके ससुर ने कहा, यह क्या काम है जो तू लोगों के लिये करता है? क्या कारण है कि तू अकेला बैठा रहता है, और लोग भोर से सांझ तक तेरे आसपास खड़े रहते हैं? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)14 यह देखकर कि मूसा लोगों के लिये क्या–क्या करता है, उसके ससुर ने कहा, “यह क्या काम है जो तू लोगों के लिये करता है? क्या कारण है कि तू अकेला बैठा रहता है, और लोग भोर से साँझ तक तेरे आसपास खड़े रहते हैं?” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल14 मूसा के ससुर ने जब वह सब देखा कि वह लोगों के लिए क्या कर रहा था, तो उसने कहा, “यह क्या है जो तू लोगों के लिए कर रहा है? तू अकेला क्यों बैठा रहता है, और लोग सवेरे से साँझ तक तेरे आस-पास खड़े रहते हैं?” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल14 जब मोशेह के ससुर ने मोशेह को देखा, तो उन्होंने मोशेह से पूछा, “तुम यह सब इस प्रकार क्यों कर रहे हो? जब ये सारे लोग सुबह से शाम तक तुम्हारे आस-पास खड़े थे, तुम अकेले ही सब क्यों संभाल रहे हो?” अध्याय देखें |