निर्गमन 16:31 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)31 इस्राएल के वंशजों ने उस भोजन वस्तु का नाम ‘मन्ना’ रखा। वह धनिये के बीज के समान सफेद था। उसका स्वाद शहद से बने पुओं के सदृश था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल31 इस्राएली लोगों ने इस विशेष भोजन को “मन्ना” कहना आरम्भ किया। मन्ना छोटे सफ़ेद धनिया के बीजों के समान था और इसका स्वाद शहद के साथ बने पापड़ की तरह था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible31 और इस्राएल के घराने वालों ने उस वस्तु का नाम मन्ना रखा; और वह धनिया के समान श्वेत था, और उसका स्वाद मधु के बने हुए पुए का सा था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)31 इस्राएल के घराने ने उस वस्तु का नाम मन्ना रखा; और वह धनिया के समान श्वेत था, और उसका स्वाद मधु के बने हुए पूए का सा था। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल31 अब इस्राएल के घराने ने उसका नाम मन्ना रखा; वह धनिये के बीज के समान श्वेत था, और उसका स्वाद मधु के बने पूए के समान था। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल31 इस्राएलियों ने इस वस्तु को मन्ना नाम दिया. यह धनिये के बीज जितना सफेद और स्वाद शहद से बने पुओं के जैसा मीठा था. अध्याय देखें |