Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




जकर्याह 12:13 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

13 लेवी कुल के सब परिवार और उनकी स्‍त्रियां, शिमई वंश के सब परिवार और उनकी स्‍त्रियां,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

13 रोएंगी। लेवी के परिवार के पुरूष अकेले रोएंगे और उनकी पत्नियाँ अकेली रोएंगी। शिमई के परिवार के पुरूष अकेले रोएंगे और उनकी पत्नीयाँ अकेली रोएंगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

13 लेवी के घराने का परिवार अलग और उनकी स्त्रियां अलग; शिमियों का परिवार अलग; और उनकी स्त्रियां अलग;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

13 लेवी के घराने का परिवार अलग और उनकी स्त्रियाँ अलग; शिमीयों का परिवार अलग, और उनकी स्त्रियाँ अलग;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

13 लेवी के घराने के गोत्र के लोग और उनकी पत्नियां, शिमेई के गोत्र के लोग और उनकी पत्नियां,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

13 लेवी के घराने का परिवार अलग और उनकी स्त्रियाँ अलग; शिमियों का परिवार अलग; और उनकी स्त्रियाँ अलग;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




जकर्याह 12:13
16 क्रॉस रेफरेंस  

राजा दाऊद बहूरीम तक ही पहुँचा था कि वहाँ से शाऊल के गोत्र का एक व्यक्‍ति निकला। उसका नाम शिमई था। वह गेरा नामक व्यक्‍ति का पुत्र था। वह गाली देता हुआ आया।


किन्‍तु ये व्यक्‍ति अदोनियाह के साथ नहीं गए : पुरोहित सादोक, बनायाह बेन-यहोयादा, नबी नातान, शिमई, रेई तथा दाऊद के योद्धा।


शिमई के चार पुत्र थे : यहत, जीजा, यऊश और बरीआह।


गेर्शोम के ये पुत्र थे: लदान और शिमई।


पदायाह के ये दो पुत्र थे : जरुब्‍बाबेल और शिमई। जरुब्‍बाबेल के ये दो पुत्र थे : मशूल्‍लाम और हनन्‍याह। इनकी बहिन का नाम शलोमीत था।


शिमई के सोलह पुत्र और छ: पुत्रियां थीं। किन्‍तु उसके भाइयों की इतनी सन्‍तान नहीं थी। इन सब भाइयों का परिवार उतना अधिक विशाल नहीं हुआ जितना यहूदा के वंशज।


हेमान के वंशजों में से यहूएल और शिमई। यदूतून के वंशजों में से शमायाह और उज्‍जीएल।


सारा देश, प्रत्‍येक परिवार, दाऊद वंश के सब परिवार और उनकी स्‍त्रियां, नातान वंश के सब परिवार और उनकी स्‍त्रियां,


और शेष सब परिवार और उनकी स्‍त्रियां विलाप करेंगी।


ये गेर्शोन के पुत्रों के नाम हैं, जिनसे उनके गोत्र चले : लिब्‍नी तथा शिमई।


ये कहात के पुत्र हैं, जिनसे उनके गोत्र चले : अम्राम, यिस्‍हार, हेब्रोन और उज्‍जीएल।


ये मरारी के पुत्र हैं, जिनसे उनके गोत्र चले : महली और मूशी। ये अपने पूर्वजों के परिवारों के अनुसार लेवीय गोत्र हैं।


गेर्शोन के लिब्‍नी तथा शिमई नामक गोत्र थे। ये ही गेर्शोन वंशीय गोत्र थे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों