गिनती 7:62 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)62 धूप से भरा एक सौ बीस ग्राम का स्वर्ण-धूपदान; अध्याय देखेंHindi Holy Bible62 फिर धूप से भरा हुआ दस शेकेल सोने का एक धूपदान; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)62 फिर धूप से भरा हुआ दस शेकेल सोने का एक धूपदान; अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल62 दस शेकेल सोने के धूपदान में सुगंधित धूप; अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201962 फिर धूप से भरा हुआ दस शेकेल सोने का एक धूपदान; अध्याय देखें |
“अगुआ अनेक लोगों के साथ पक्की सन्धि करेगा। इस सन्धि की अवधि वर्षों के एक सप्ताह की होगी और इन वर्षों के आधे सप्ताह तक अगुआ पशुबलि और अन्नबलि चढ़ाना बन्द करा देगा। तब घृणित मूर्तिपूजा के छा जाने से वह अगुआ विनाशक सिद्ध होगा। वह उस समय तक विनाश करता रहेगा जब तक उसके अन्त का निश्चित समय न आएगा।” ’