Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




गिनती 6:14 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

14 वह मुझ-प्रभु को अपना चढ़ावा चढ़ाएगा; अग्‍नि-बलि के लिए एक एक-वर्षीय निष्‍कलंक मादा मेमना, और पाप-बलि के लिए एक एक-वर्षीय निष्‍कलंक मादा मेमना, सहभागिता-बलि के लिए एक निष्‍कलंक मेढ़ा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

14 वहाँ वह अपनी भेंट यहोवा को देगा। उसकी भेंट होनी चाहिएः होमबलि के लिए बिना दोष का एक वर्ष का एक मेढ़ा पापबलि के लिए बिना दोष की एक वर्ष की एक मादा भेड़, मेलबलि के लिए बिना दोष का एक नर भेड़,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

14 और वह यहोवा के लिये होमबलि करके एक वर्ष का एक निर्दोष भेड़ का बच्चा पापबलि करके, और एक वर्ष की एक निर्दोष भेड़ की बच्ची, और मेलबलि के लिये एक निर्दोष मेढ़ा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

14 और वह यहोवा के लिये होमबलि करके एक वर्ष का एक निर्दोष भेड़ का बच्‍चा, पापबलि करके एक वर्ष की एक निर्दोष भेड़ की बच्‍ची, और मेलबलि के लिये एक निर्दोष मेढ़ा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

14 वह अपनी यह भेंट याहवेह को चढ़ाएगा: एक वर्ष का निर्दोष मेमना, एक वर्ष की भेड़ पापबलि के लिए, तथा एक निर्दोष मेढ़ा मेल बलि के लिए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

14 और वह यहोवा के लिये होमबलि करके एक वर्ष का एक निर्दोष भेड़ का बच्चा पापबलि करके, और एक वर्ष की एक निर्दोष भेड़ की बच्ची, और मेलबलि के लिये एक निर्दोष मेढ़ा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




गिनती 6:14
12 क्रॉस रेफरेंस  

प्रभु परमेश्‍वर ने अपनी मंजूषा के वाहक उप-पुरोहितों की सहायता की। अत: उन्‍होंने सात बैल और सात मेढ़ों की बलि चढ़ाई।


मेढ़ों की चर्बी के सुगंधित धुएं सहित, मैं तुझ को मोटे पशुओं की अग्‍नि-बलि चढ़ाऊंगा; बकरों के साथ मैं तुझको बैल अर्पित करूंगा। सेलाह


‘वह आठवें दिन दो निष्‍कलंक मेमने, एक वर्ष की एक निष्‍कलंक भेड़, अन्न-बलि के हेतु तेल सम्‍मिश्रित अढ़ाई किलो मैदा और आधा लिटर तेल लेगा।


‘यदि प्रभु की सहभागिता-बलि के लिए उसका चढ़ावा भेड़-बकरियों के रेवड़ में से नर अथवा मादा पशु है तो वह निष्‍कलंक पशु को ही चढ़ाएगा।


‘यदि कोई सामान्‍य व्यक्‍ति अनजाने में पाप करे, उन कार्यों में से किसी कार्य को करे जिन्‍हें प्रभु ने मना किया और यों वह दोषी ठहरे,


‘यदि वह सामान्‍य व्यक्‍ति पाप-बलि के लिए चढ़ावे में मेमना लाता है, तो वह निष्‍कलंक मादा मेमना लाएगा।


‘यदि कोई व्यक्‍ति अनजाने में पाप करता है तो वह पाप-बलि में एक-वर्षीय बकरी चढ़ाएगा।


बल्‍कि एक निर्दोष तथा निष्‍कलंक मेमने अर्थात् मसीह के मूल्‍यवान् रक्‍त की क़ीमत पर।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों