Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




गिनती 4:29 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

29 ‘तू मरारी वंशीय पुरुषों को, उनके गोत्रों एवं पूर्वजों के परिवारों के अनुसार, गिनना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

29 “मरारी परिवार समूह के परिवार ओर परिवार समूह के पुरुषों को गिनो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

29 फिर मरारियों को भी तू उनके कुलों और पितरों के घरानों के अनुसार गिन लें;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

29 “फिर मरारियों को भी तू उनके कुलों और पितरों के घरानों के अनुसार गिन ले;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

29 “मेरारी के पुत्रों की गिनती उनके परिवारों के अनुसार उनके पितरों के घराने में करोगे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

29 “फिर मरारियों को भी तू उनके कुलों और पितरों के घरानों के अनुसार गिन लें;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




गिनती 4:29
5 क्रॉस रेफरेंस  

ये आंगन के चारों ओर के खम्‍भों, उनकी आधार-पीठिकाओं, खूंटों और रस्‍सियों की भी देखभाल करते थे।


मिलन-शिविर में गेर्शोन वंशीय गोत्रों का यही सेवा-कार्य है। उनके कार्य का निरीक्षण पुरोहित हारून का पुत्र ईतामर करेगा।


तू तीस वर्ष से पचास वर्ष तक की आयु के पुरुषों को गिनना, जो मिलन-शिविर के आन्‍तरिक कार्यों को करने के लिए सेवा-दल में भरती हो सकते हैं।


चार गाड़ी तथा आठ बैल मरारियों के सेवा-कार्य के अनुसार उनको दिए। ये पुरोहित हारून के पुत्र ईतामर के अधीन कार्य करते थे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों