Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




गिनती 31:30 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

30 तू इस्राएली लोगों के आधे भाग में से प्रति पचास कैदियों, बैलों, गधों और भेड़ों, अर्थात् सब पशुओं में से एक-एक लेना और उन्‍हें लेवियों को दे देना, जो मुझ-प्रभु के निवास-स्‍थान का उत्तरदायित्‍व संभाले हुए हैं।’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

30 और तब बाकी के लोगों के आधे में से हर एक पचास चीज़ों में से एक चीज़ लो। इसमें व्यक्ति, मवेशी, गधा, भेड़ या कोई अन्य जानवर शामिल हैं। यह हिस्सा लेविवंशी को दो। क्यों क्योंकि लेवीवंशी यहोवा के पवित्र तम्बू की देखभाल करते हैं।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

30 फिर इस्त्राएलियों के आधे में से, क्या मनुष्य, क्या गाय-बैल, क्या गदहे, क्या भेड़-बकरियां, क्या किसी प्रकार का पशु हो, पचास के पीछे एक ले कर यहोवा के निवास की रखवाली करने वाले लेवियों को दे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

30 फिर इस्राएलियों के आधे में से, क्या मनुष्य, क्या गाय–बैल, क्या गदहे, क्या भेड़–बकरियाँ, क्या किसी प्रकार का पशु हो, पचास पीछे एक लेकर यहोवा के निवास की रखवाली करनेवाले लेवियों को दे।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

30 इस्राएलियों के आधे भाग के दसवें अंश से हर एक पचास व्यक्तियों, पशुओं, गधों, भेड़ों, सभी पशुओं में से एक-एक लेकर उन लेवियों को सौंप देना, जो याहवेह के साक्षी तंबू के अधिकारी हैं.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

30 फिर इस्राएलियों के आधे में से, क्या मनुष्य, क्या गाय-बैल, क्या गदहे, क्या भेड़-बकरियाँ, क्या किसी प्रकार का पशु हो, पचास के पीछे एक लेकर यहोवा के निवास की रखवाली करनेवाले लेवियों को दे।” (गिन. 31:42-47, गिन. 3:7,8, 25, 31, 36)

अध्याय देखें प्रतिलिपि




गिनती 31:30
21 क्रॉस रेफरेंस  

‘इस प्रकार वे मिलन-शिविर तथा पवित्र-स्‍थान का दायित्‍व संभालेंगे। वे मन्‍दिर में प्रभु की आराधना में पुरोहितों की, अपने चचेरे भाई-बन्‍धुओं, हारून के वंशजों की सहायता करेंगे।’


पशु-पालन करने वाले लोग तम्‍बू में रहते थे। यहूदा के सैनिकों ने उनके तम्‍बू उखाड़ दिए, और असंख्‍य भेड़-बकरी और ऊंट लूटकर ले गए। तब वे राजधानी यरूशलेम को लौटे।


परन्‍तु लेवीय ही साक्षी-शिविर के चारों ओर पड़ाव डालेंगे, जिससे इस्राएलियों की मंडली पर मेरा प्रकोप न हो। लेवीय साक्षी-शिविर का उत्तरदायित्‍व संभालेंगे।’


मिलन शिविर में गेर्शोन वंशीय पुरुषों को यह दायित्‍व सौंपा गया था : वे निवास-स्‍थान, आच्‍छादन सहित तम्‍बू, मिलन-शिविर के द्वार का परदा,


उन्‍हें यह दायित्‍व सौंपा गया था : वे मंजूषा, मेज, दीपाधार, वेदियों, पवित्र-स्‍थान की अन्‍य वस्‍तुओं जिनको पुरोहित के सेवा-कार्य में प्रयुक्‍त किया जाता है, और अन्‍त:पट से सम्‍बन्‍धित समस्‍त सेवा-कार्य करते थे।


तू मुझ-प्रभु की भेंट के लिए उन सैनिकों से, जो युद्ध-अभियान में गए थे, प्रति पांच सौ कैदियों, बैलों, गधों और भेड़ों पीछे एक-एक प्राणी अलग रख लेना।


ये उनके आधे भाग में से लिए जाएंगे और मुझ-प्रभु की भेंट स्‍वरूप पुरोहित एलआजर को दिए जाएंगे।


जैसी प्रभु ने मूसा को आज्ञा दी थी, उसी के अनुसार मूसा तथा पुरोहित एलआजर ने किया।


यद्यपि वे मिलन-शिविर में अपने भाइयों के दायित्‍व-पालन में सहायता कर सकते हैं, किन्‍तु वे स्‍वयं कोई सेवा-कार्य नहीं करेंगे। तू लेवियों को इस नियम के अनुसार उत्तरदायित्‍व सौंपना।’


“आप लोग अपने लिए और सारे झुण्‍ड के लिए सावधान रहिए। पवित्र आत्‍मा ने आप को झुण्‍ड की रखवाली का भार सौंपा है, ताकि आप परमेश्‍वर की कलीसिया के सच्‍चे चरवाहे बने रहें, जिसे उसने अपने पुत्र का रक्‍त दे कर प्राप्‍त किया है।


अब प्रबन्‍धकर्त्ता से यह आशा की जाती है कि वह विश्‍वासपात्र हो।


आप लोग भाई अर्खिप्‍पुस से यह कहें, “जो धर्मसेवा आप को प्रभु के नाम पर सौंपी गयी है, उसे अच्‍छी तरह पूरा करने का ध्‍यान रखिए।”


आपके धर्मनेताओं को रात-दिन आपकी आध्‍यात्‍मिक भलाई की चिन्‍ता रहती है, क्‍योंकि वे इसके लिए उत्तरदायी हैं। इसलिए आप लोग उनका आज्ञापालन करें और उनके अधीन रहें, जिससे वे अपना कर्त्तव्‍य आनन्‍द के साथ, न कि आहें भरते हुए, पूरा कर सकें; क्‍योंकि इस से आप को कोई लाभ नहीं होगा।


पर उस दिन यहोशुअ ने उन्‍हें प्रभु की वेदी और इस्राएली मंडली के लिए लकड़ी काटने वाले लकड़हारे और पानी भरने वाले भिश्‍ती नियुक्‍त किए। जिस स्‍थान को प्रभु ने चुना और जहाँ उसने अपनी वेदी प्रतिष्‍ठित की, वहां वे आज तक यही सेवा करते हैं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों