Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




गिनती 3:32 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

32 लेवीय नेताओं का अगुआ पुरोहित हारून का पुत्र एलआजर था। जो व्यक्‍ति पवित्र-स्‍थान की देखभाल करते थे, वह उनका निरीक्षक था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

32 लेवीवंश के प्रमुखों का नेता हारून का पुत्र एलीआजार था। वह याजक था एलीआजार पवित्र चीज़ों की देखभाल करने वाले सभी लोगों का अधीक्षक था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

32 और लेवियों के प्रधानों का प्रधान हारून याजक का पुत्र एलीआजार हो, और जो लोग पवित्रस्थान की सौंपी हुई वस्तुओं की रक्षा करेंगे उन पर वही मुखिया ठहरे॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

32 और लेवियों के प्रधानों का प्रधान हारून याजक का पुत्र एलीआज़ार हो, और जो लोग पवित्रस्थान की सौंपी हुई वस्तुओं की रक्षा करेंगे उन पर वही मुखिया ठहरे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

32 लेवियों का प्रमुख प्रधान था पुरोहित अहरोन का पुत्र एलिएज़र. इसे ही पवित्र स्थान से संबंधित सारी सेवाओं की देखभाल करनी होती थी.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

32 और लेवियों के प्रधानों का प्रधान हारून याजक का पुत्र एलीआजर हो, और जो लोग पवित्रस्थान की सौंपी हुई वस्तुओं की देख-रेख करेंगे उन पर वही मुखिया ठहरे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




गिनती 3:32
12 क्रॉस रेफरेंस  

अंगरक्षकों के नायक ने मुख्‍य पुरोहित सरायाह, उपपुरोहित सफन्‍याह तथा तीन द्वारपालों को पकड़ा।


बुक्‍की अबीशू का, अबीशू पीनहास का, और पीनहास एलआजर का, और एलआजर महापुरोहित हारून का पुत्र था।


उसने मुझसे कहा, ‘यह कमरा, जिसका द्वार दक्षिण दिशा में है, उन पुरोहितों के लिए है जो मन्‍दिर का दायित्‍व सम्‍भालते हैं।


उन्‍हें यह दायित्‍व सौंपा गया था : वे मंजूषा, मेज, दीपाधार, वेदियों, पवित्र-स्‍थान की अन्‍य वस्‍तुओं जिनको पुरोहित के सेवा-कार्य में प्रयुक्‍त किया जाता है, और अन्‍त:पट से सम्‍बन्‍धित समस्‍त सेवा-कार्य करते थे।


मरारी के महली और मूशी नामक गोत्र थे। ये ही मरारी वंशीय गोत्र थे।


‘पुरोहित हारून के पुत्र एलआजर पर द्वीप-प्रज्‍वलन के लिए तेल, सुगन्‍धित धूप-द्रव्‍य, निरन्‍तर अर्पित की जाने वाली अन्न-बलि और अभ्‍यंजन-तेल का दायित्‍व होगा। वह निवास-स्‍थान तथा उसके समस्‍त उपकरणों का, पवित्र-स्‍थान एवं उसके भीतर के सब पात्रों का निरीक्षण करेगा।’


गेर्शोन वंशियों के समस्‍त कार्य, जिन्‍हें वे करेंगे तथा जिन वस्‍तुओं का भार वे वहन करेंगे, हारून तथा उसके पुत्रों के आदेशानुसार किए जाएंगे। जो वस्‍तुएँ वे वहन करेंगे, उनका दायित्‍व तू उन्‍हें सौंपना।


उनकी संख्‍या, गोत्रों तथा पूर्वजों के परिवारों के अनुसार, दो हजार छ: सौ तीस थी।


यद्यपि वे मिलन-शिविर में अपने भाइयों के दायित्‍व-पालन में सहायता कर सकते हैं, किन्‍तु वे स्‍वयं कोई सेवा-कार्य नहीं करेंगे। तू लेवियों को इस नियम के अनुसार उत्तरदायित्‍व सौंपना।’


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों