Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




गिनती 3:27 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

27 कहात के अम्राम, यिस्‍हार, हेब्रोन तथा उज्‍जीएल नामक गोत्र थे। ये ही कहात वंशीय गोत्र थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

27 अम्रामियों, यिसहारियों, हेब्रोनियों और उज्जीएल के परिवार कहात के परिवार से सम्बन्धित थे। वे कहात परिवार समूह के थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

27 फिर कहात से अम्रामियों, यिसहारियों, हेब्रोनियों, और उज्जीएलियों के कुल चले; कहातियों के कुल ये ही हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

27 फिर कहात से अम्रामियों, यिसहारियों, हेब्रोनियों, और उज्जीएलियों के कुल चले; कहातियों के कुल ये ही हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

27 कोहाथ से अमरामियों का, इज़हारियों का, हेब्रोनियों का तथा उज्जिएलियों के परिवारों का कुल निकला; ये ही कोहाथियों के परिवार थे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

27 फिर कहात से अम्रामियों, यिसहारियों, हेब्रोनियों, और उज्जीएलियों के कुल चले; कहातियों के कुल ये ही हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




गिनती 3:27
9 क्रॉस रेफरेंस  

कहात के चार पुत्र थे : अम्राम, यिसहार, हेब्रोन और ऊज्‍जीएल।


अम्राम, यिसहार, हेब्रोन और ऊज्‍जीएल के वंशजों पर


हेब्रोन के वंश के हशबयाह तथा उसके चचेरे भाई-बन्‍धु जो शक्‍तिशाली थे, और जिनकी कुल संख्‍या सत्रह सौ थी, यर्दन नदी के पश्‍चिमी क्षेत्र में इस्राएली राज्‍य का प्रशासन-कार्य संभालते थे। उनके दायित्‍व के अन्‍तर्गत धार्मिक तथा राजकीय कार्य से सम्‍बन्‍धित सब कार्य थे।


उसने मुझसे कहा, ‘यह कमरा, जिसका द्वार दक्षिण दिशा में है, उन पुरोहितों के लिए है जो मन्‍दिर का दायित्‍व सम्‍भालते हैं।


ये कहात के पुत्र हैं, जिनसे उनके गोत्र चले : अम्राम, यिस्‍हार, हेब्रोन और उज्‍जीएल।


आंगन के परदे, निवास-स्‍थान तथा वेदी के चारों ओर के आंगन के द्वार का परदा, और उनकी रस्‍सियों से सम्‍बन्‍धित समस्‍त सेवाकार्य करते थे।


एक माह तथा इससे अधिक आयु के बालकों अथवा पुरुषों की संख्‍या, उनकी गणना के अनुसार आठ हजार छ: सौ थी। ये पवित्र-स्‍थान का उत्तरदायित्‍व संभाले हुए थे।


‘तुम लेवी कुल के मध्‍य कहात वंशीय सब पुरुषों की, उनके गोत्रों तथा उनके पूर्वजों के परिवारों के अनुसार, गणना करना,


कहात गोत्र के शेष पुरोहितों को एफ्रइम गोत्र, दान कुल और अर्ध मनश्‍शे गोत्र के दस नगर प्राप्‍त हुए।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों