Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




गिनती 3:21 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

21 गेर्शोन के लिब्‍नी तथा शिमई नामक गोत्र थे। ये ही गेर्शोन वंशीय गोत्र थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

21 लिब्नी और शिमियों के परिवार गेर्शोन के परिवार समूह से सम्बन्धित थे। वे गेर्शोनवंशी परिवार समूह थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

21 गेर्शोन से लिब्नियों और शिमियों के कुल चले; गेर्शोनवंशियों के कुल ये ही हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

21 गेर्शोन से लिब्नियों और शिमियों के कुल चले; गेर्शोनवंशियों के कुल ये ही हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

21 गेरशोन से लिबनियों तथा शिमेईयों के परिवारों का गोत्र निकला और ये गेरशोनियों का परिवार कहलाए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

21 गेर्शोन से लिब्नियों और शिमियों के कुल चले; गेर्शोनवंशियों के कुल ये ही हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




गिनती 3:21
9 क्रॉस रेफरेंस  

गेर्शोम के पुत्रों के ये नाम हैं : लिब्‍नी और शिमई।


अपनी-अपनी पीढ़ी के क्रम में ये लेवी के पुत्र हैं : गेर्शोन, कहात और मरारी। लेवी के जीवन के कुल वर्ष एक सौ सैंतीस थे।


लेवी कुल के सब परिवार और उनकी स्‍त्रियां, शिमई वंश के सब परिवार और उनकी स्‍त्रियां,


ये लेवी के गोत्र हैं : लिब्‍नीय गोत्र, हेब्रोनीय गोत्र, महलीय गोत्र, मूशीय गोत्र और कोरहीय गोत्र। कहात ने अमराम को उत्‍पन्न किया था।


ये गेर्शोन के पुत्रों के नाम हैं, जिनसे उनके गोत्र चले : लिब्‍नी तथा शिमई।


ये मरारी के पुत्र हैं, जिनसे उनके गोत्र चले : महली और मूशी। ये अपने पूर्वजों के परिवारों के अनुसार लेवीय गोत्र हैं।


एक माह तथा इससे अधिक आयु के बालकों अथवा पुरुषों की संख्‍या, उनकी गणना के अनुसार सात हजार पांच सौ थी।


‘तू गेर्शोन वंशीय पुरुषों की भी, उनके गोत्रों तथा उनके पूर्वजों के परिवारों के अनुसार, गणना कर।


दूसरे क्रम में गेर्शोन गोत्र के नाम पर चिट्ठी निकली। अत: गेर्शोन गोत्र के पुरोहितों को इस्‍साकार, आशेर और नफ्‍ताली कुलों के, तथा बशान प्रदेश में निवास करने वाले अर्ध मनश्‍शे गोत्र के तेरह नगर प्राप्‍त हुए।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों