Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




गिनती 28:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 तू उनसे यह भी कहना, यह अग्‍नि में अर्पित चढ़ावा है, जो तुम प्रभु को चढ़ाओगे : एक-एक वर्षीय दो निष्‍कलंक मेमने प्रतिदिन निरन्‍तर अग्‍नि-बलि के रूप में चढ़ाना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 इन होमबलियों को उन्हें यहोवा को चढ़ाना ही चाहिए। उन्हें दोषरहित एक वर्ष के दो मेढ़े नित्य भेंट के रूप में चढ़ाना चाहिए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 और तू उन से कह, कि जो जो तुम्हें यहोवा के लिये चढ़ाना होगा वे ये हैं; अर्थात नित्य होमबलि के लिये एक एक वर्ष के दो निर्दोष भेड़ी के बच्चे प्रतिदिन चढ़ाया करे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 और तू उनसे कह : जो जो तुम्हें यहोवा के लिये चढ़ाना होगा वे ये हैं; अर्थात् नित्य होमबलि के लिये एक एक वर्ष के दो निर्दोष भेड़ के नर बच्‍चे प्रतिदिन चढ़ाया करना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 तुम उन्हें यह साफ़-साफ़ कहोगे: यह वह भेंट है, जो तुम याहवेह को आग के माध्यम से भेंट करोगे: एक वर्ष के दो मेमने, जो दोषहीन होने अवश्य हैं, जिन्हें तुम प्रतिदिन नियमित होमबलि में भेंट करोगे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

3 और तू उनसे कह: जो-जो तुम्हें यहोवा के लिये चढ़ाना होगा वे ये हैं; अर्थात् नित्य होमबलि के लिये एक-एक वर्ष के दो निर्दोष भेड़ी के नर बच्चे प्रतिदिन चढ़ाया करना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




गिनती 28:3
25 क्रॉस रेफरेंस  

इन पुरोहितों का यह कार्य था: प्रभु की लिखित व्‍यवस्‍था, जिसका पालन करने का आदेश उसने इस्राएली राष्‍ट्र को दिया था, उसके अनुसार प्रभु को अग्‍नि-बलि की वेदी पर प्रात: और सन्‍ध्या समय, प्रतिदिन अग्‍नि-बलि चढ़ाना।


वह मूसा की व्‍यवस्‍था के नियमानुसार निर्धारित पर्वों पर − विश्राम-दिवस, नवचन्‍द्र पर्व, तथा तीनों वार्षिक त्‍योहारों − बेखमीर रोटी के पर्व, सप्‍ताहों के पर्व और मण्‍डपों के पर्व − पर बलि चढ़ाया करता था। वह पर्व के निश्‍चित दिन बलि चढ़ाता था।


इसके पश्‍चात् वे निरन्‍तर अग्‍नि-बलि, नवचन्‍द्र पर्व की बलि, निर्धारित प्रभु-पर्वों पर चढ़ाई जाने वाली बलि, और प्रभु को स्‍वेच्‍छा से चढ़ाई जाने वाली बलि अर्पित करने लगे।


उसके द्वारा भेजे गए सैन्‍यदल पवित्र-स्‍थान और गढ़ को अशुद्ध कर देंगे। वे निरन्‍तर अग्‍नि-बलि को बन्‍द कर देंगे। वे उस घृणित वस्‍तु को प्रतिष्‍ठित करेंगे जो विध्‍वंस का कारण होगी।


जिस दिन पवित्र मन्‍दिर में नित्‍य अग्‍नि-बलि चढ़ाना बन्‍द कर दिया जाएगा और घृणित वस्‍तु वहाँ प्रतिष्‍ठित की जाएगी, जो विनाश का कारण होगी, उस दिन से बारह सौ नब्‍बे दिन व्‍यतीत होंगे।


उसने स्‍वर्ग की सेना के अध्‍यक्ष से भी अधिक स्‍वयं को सर्वोच्‍च घोषित कर दिया; और जो नित्‍य अग्‍निबलि स्‍वर्ग की सेना के अध्‍यक्ष को चढ़ाई जाती थी, उसको बन्‍द करा दिया। उसने उसका पवित्र निवास-स्‍थल तोड़-फोड़ डाला


“तब मैंने एक भक्‍त को बोलते हुए सुना। एक और भक्‍त इस बोलनेवाले भक्‍त से पूछ रहा था, “नित्‍य अग्‍निबलि और विध्‍वंसकारी अधर्म के विषय में जो दर्शन दिखाया गया है वह कब पूरा होगा? पवित्र स्‍थान के तोड़-फोड़ तथा स्‍वर्ग की सेना के तारागणों का रौंदा जाना कब तक होता रहेगा?”


हारून के पुत्र इसको वेदी की अग्‍नि-बलि की अग्‍नि के ऊपर रखी हुई लकड़ी पर जलाएँगे। वह सहभागिता-बलि प्रभु को अग्‍नि में अर्पित सुखद सुगन्‍ध है।


‘हारून और उसके पुत्रों को यह आदेश दे : यह अग्‍नि-बलि की व्‍यवस्‍था है। अग्‍नि-बलि भट्टी के ऊपर रातभर तथा सबेरे तक वेदी पर रहेगी। वेदी की अग्‍नि उसमें जलती रहेगी।


‘बेतएल नगर की वेदी के सम्‍मुख आओ, और अपराध करो; गिलगाल नगर की वेदी के सम्‍मुख आओ, और अपराधों का ढेर लगाओ। अपने बलि-पशु सबेरे-सबेरे, और हर तीसरे दिन अपना दशमांश लाओ।


यह निरन्‍तर अग्‍नि-बलि तथा उसकी पेय-बलि के अतिरिक्‍त प्रत्‍येक विश्राम दिवस की अग्‍नि-बलि है।


प्रभु के लिए पाप-बलि में एक बकरा भी चढ़ाना। यह निरन्‍तर अग्‍नि-बलि तथा उसकी पेय-बलि के अतिरिक्‍त चढ़ाया जाएगा।


तुम सबेरे की अग्‍नि-बलि के अतिरिक्‍त जो निरन्‍तर अग्‍नि-बलि है, इन्‍हें चढ़ाना।


तुम सात दिन तक इस रीति से प्रति दिन प्रभु के लिए सुखद सुगन्‍ध, अग्‍नि में अर्पित आहार चढ़ाना। यह निरन्‍तर अग्‍नि-बलि तथा उसकी पेय-बलि के अतिरिक्‍त चढ़ाया जाएगा।


तुम, निरन्‍तर अग्‍नि-बलि और उसकी अन्न-बलि के अतिरिक्‍त इन्‍हें इनकी पेय-बलि के साथ चढ़ाना। ध्‍यान देना कि वे निष्‍कलंक हों।


तुम एक मेमना सबेरे चढ़ाना, और दूसरा मेमना सन्‍ध्‍या समय चढ़ाना।


पाप-बलि के लिए एक बकरा भी चढ़ाना। यह प्रायश्‍चित्त की पाप-बलि, निरन्‍तर अग्‍नि-बलि और उसकी अन्न-बलि तथा इन सबकी पेय-बलि के अतिरिक्‍त, चढ़ाया जाएगा।


तथा पाप-बलि के लिए एक बकरा भी चढ़ाना। यह निरन्‍तर अग्‍नि-बलि, उसकी अन्न-बलि तथा पेय-बलि के अतिरिक्‍त, चढ़ाया जाएगा।


तुम नव चन्‍द्र की अग्‍नि-बलि तथा उसकी अन्न-बलि, निरन्‍तर अग्‍नि-बलि और उसकी अन्न-बलि तथा इन सबकी पेय-बलि आदेशानुसार अर्पित करने के अतिरिक्‍त, इसे भी सुखद सुगन्‍ध, प्रभु को अग्‍नि में अर्पित बलि के रूप में चढ़ाना।


दूसरे दिन योहन ने येशु को अपनी ओर आते देखा और कहा, “देखो, परमेश्‍वर का मेमना, जो संसार का पाप हरता है।


ऐसे ही आराधना-स्‍थल का प्रबन्‍ध किया गया था। आराधना की विधियाँ सम्‍पन्न करने के लिए पुरोहित हर समय इस शिविर के अगले कक्ष में जाया करते थे,


पृथ्‍वी के वे सब निवासी पशु की पूजा करेंगे, जिनके नाम वध किये हुए मेमने के जीवन-ग्रन्‍थ में संसार के प्रारन्‍भ से अंकित नहीं हैं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों