Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




गिनती 28:14 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

14 इनके साथ चढ़ाई जाने-वाली पेय-बलि इस प्रकार है : प्रत्‍येक बछड़े के साथ साढ़े तीन लिटर अंगूर का रस; मेढ़े के साथ अढ़ाई लिटर अंगूर का रस, और प्रत्‍येक मेमने के साथ दो लिटर अंगूर का रस। यह मासिक अग्‍निबलि है, वर्ष के प्रत्‍येक महीने के लिए है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

14 पेय भेंट में दो क्वार्ट दाखमधु हर एक बैल के साथ, एक चौथाई क्वार्ट दाखमधु हर एक मेढ़े के साथ और एक क्वार्ट दाखमधु हर एक मेमने के साथ होगी। यह होमबलि है जो वर्ष के हर एक महीने चढ़ाई जानी चाहिए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

14 और उनके साथ ये अर्घ हों; अर्थात बछड़े पीछे आध हीन, मेढ़े के साथ तिहाई हीन, और भेड़ के बच्चे पीछे चौथाई हीन दाखमधु दिया जाए; वर्ष के सब महीनों में से प्रति एक महीने का यही होमबलि ठहरे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

14 और उनके साथ ये अर्घ हों; अर्थात् बछड़े पीछे आध हीन, मेढ़े के साथ तिहाई हीन, और भेड़ के बच्‍चे पीछे चौथाई हीन दाखमधु दिया जाए; वर्ष के सब महीनों में से प्रत्येक महीने का यही होमबलि ठहरे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

14 इनके लिए भेंट की जाने के लिए पेय बलि होगी, एक बछड़े के साथ तीन लीटर दाखमधु, मेढ़े के साथ दो लीटर दाखमधु तथा एक मेमने के साथ एक लीटर दाखमधु. यह पूरे वर्ष के हर एक माह में भेंट की जाने के लिए निर्धारित बलियां हैं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

14 और उनके साथ ये अर्घ हों; अर्थात् बछड़े के साथ आधा हीन, मेढ़े के साथ तिहाई हीन, और भेड़ के बच्चे के साथ चौथाई हीन दाखमधु दिया जाए; वर्ष के सब महीनों में से प्रत्येक महीने का यही होमबलि ठहरे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




गिनती 28:14
11 क्रॉस रेफरेंस  

इसके पश्‍चात् वे निरन्‍तर अग्‍नि-बलि, नवचन्‍द्र पर्व की बलि, निर्धारित प्रभु-पर्वों पर चढ़ाई जाने वाली बलि, और प्रभु को स्‍वेच्‍छा से चढ़ाई जाने वाली बलि अर्पित करने लगे।


तुम अपनी निस्‍सार भेंटें मेरे पास मत लाओ; उनकी सुगन्‍ध से मुझे घृणा हो गई है। तुम्‍हारा नवचन्‍द्र-पर्व मनाना, विश्राम-दिवस मनाना, धर्मसम्‍मेलन के लिए एकत्र होना, और धर्ममहासभा के साथ-साथ अधर्म भी करते जाना, यह मैं नहीं सह सकता।


प्रभु कहता है : “मैं मोआब देश में से उसका पूर्ण संहार कर दूंगा, जो पहाड़ी शिखर के मन्‍दिरों में कमोश देवता को बलि चढ़ाएगा, और धूप जलाएगा।”


‘इस्राएल देश का शासक प्रभु को विश्राम-दिवस पर अग्‍नि-बलि में छ: निर्दोष मेमने और एक निर्दोष मेढ़ा चढ़ाएगा।


ओ पुरोहितो, पश्‍चात्ताप के लिए, टाट-वस्‍त्र पहिनो, और रोओ। ओ प्रभु-वेदी के सेवको, विलाप करो। ओ मेरे परमेश्‍वर के सेवको, पवित्र स्‍थान में जाओ, और रात-भर पश्‍चात्ताप के लिए टाट-वस्‍त्र पहिने रहो, क्‍योंकि विपत्ति के कारण अब आराधक तुम्‍हारे परमेश्‍वर के भवन में अन्नबलि और पेयबलि नहीं चढ़ाते।


वह पेय-बलि में, दो लिटर अंगूर का रस चढ़ाएगा।


तब अपनी अग्‍नि-बलि अथवा अन्‍य प्रकार की पशु-बलि में अर्पित उस बछड़े के साथ अढ़ाई किलो मैदा, जो साढ़े तीन लिटर तेल से सम्‍मिश्रित होगा, अन्न-बलि में चढ़ाना,


और प्रत्‍येक मेमने के साथ अन्न-बलि के रूप में तेल-सम्‍मिश्रित एक किलो मैदा। इन्‍हें सुखद सुगन्‍ध की अन्न-बलि के हेतु प्रभु के लिए अग्‍नि में अर्पित बलि के रूप में चढ़ाना।


प्रभु के लिए पाप-बलि में एक बकरा भी चढ़ाना। यह निरन्‍तर अग्‍नि-बलि तथा उसकी पेय-बलि के अतिरिक्‍त चढ़ाया जाएगा।


उसकी पेय-बलि में प्रत्‍येक मेमने के साथ दो लिटर अंगूर का रस होगा। तुम मुझ-प्रभु को अंगूर के रस की पेय-बलि पवित्र स्‍थान में चढ़ाना।


इनके अतिरिक्‍त बछड़ों, मेढ़ों और मेमनों के साथ, उनकी संख्‍या के अनुरूप, आदेश के अनुसार, अन्न-बलि और पेय-बलि चढ़ाना।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों