Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




गिनती 27:5 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

5 मूसा ने उनका मुकद्दमा प्रभु के सम्‍मुख प्रस्‍तुत किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

5 इसलिए मूसा ने यहोवा से पूछा कि वह क्या करे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

5 उनकी यह बिनती मूसा ने यहोवा को सुनाईं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

5 उनकी यह विनती मूसा ने यहोवा को सुनाई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

5 फिर मोशेह ने यह विषय याहवेह के सामने रख दिया,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

5 उनकी यह विनती मूसा ने यहोवा को सुनाई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




गिनती 27:5
12 क्रॉस रेफरेंस  

मैं उसके सम्‍मुख अपना मुकदमा पेश करता; और अपनी सफाई में अनेक तर्क प्रस्‍तुत करता।


मैं वहाँ तुझसे भेंट किया करूँगा। जो आज्ञाएँ मैं तुझे इस्राएली समाज के लिए दूँगा, उनके विषय में मैं तुझसे दया-आसन के ऊपर से, साक्षी-मंजूषा पर स्‍थापित दोनों करूबों के मध्‍य से, वार्तालाप करूँगा।


उन्‍होंने उसे हवालात में बन्‍द रखा; क्‍योंकि यह बात स्‍पष्‍ट नहीं हुई थी कि उसके साथ क्‍या करना चाहिए।


वह पुरोहित एलआजर के सम्‍मुख खड़ा हुआ करेगा, जो प्रभु के सम्‍मुख ऊरीम की न्‍याय-विधि के द्वारा उसके लिए मेरी इच्‍छा पूछा करेगा। उसके आदेश के अनुसार समस्‍त मंडली, समस्‍त इस्राएली लोग उसके मार्गदर्शन में बाहर जाएंगे और उसी के मार्गदर्शन में लौटेंगे।’


तब क्‍यों हमारे पिता का नाम उनके गोत्र में से मिट जाए? क्‍या इसलिए कि उनका कोई पुत्र नहीं है? हमें भी हमारे चाचाओं की भूमि के मध्‍य में पैतृक भूमि-भाग दीजिए।’


प्रभु ने मूसा से कहा,


‘हे हमारे स्‍वामी, प्रभु ने आपको आज्ञा दी थी कि आप यह देश चिट्ठी डालकर पैतृक अधिकार के लिए इस्राएलियों को दे दें। प्रभु ने आपको यह भी आज्ञा दी थी कि आप हमारे भाई सलापहद की पैतृक भूमि उसकी पुत्रियों को सौंप दें।


मूसा उनसे बोले, ‘ठहरो! मैं यह सुनूंगा कि प्रभु तुम्‍हारे लिए क्‍या आज्ञा देता है।’


वे पुरोहित एलआजर, यहोशुअ बेन-नून और इस्राएली नेताओं के पास आईं। उन्‍होंने कहा, ‘प्रभु ने मूसा को यह आज्ञा दी थी कि वह हमारे भाई-बन्‍धुओं के साथ हमें भी पैतृक-अधिकार के लिए भूमि प्रदान करें।’ अत: प्रभु के वचन के अनुसार उन्‍हें भी उनके चाचाओं के साथ पैतृक-अधिकार के लिए भूमि प्रदान की गई।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों